किशनगढ़ (अजमेर). जिले के किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित सुरसुरा गांव क्षेत्र में दुखद सड़क हादसा हो गया. बता दें कि मौके पर कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. भिंड़त इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची रूपनगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को अजमेर जेएलएन अस्पताल भेजा. बता दें कि कार सवार लोग सुरसुरा धाम में तेजाजी के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने लापरवाही से कार को टक्कर मार दी.