राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: नकली सोने की गिन्नियां बेचकर लोगों को ठगने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार

नकली सोने की गिन्नियां बेचकर ठगी करने वाले 3 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी थाना पुलिस के अनुसार यह शातिर ठग महिलाएं गुजरात की रहने वाली हैं.

By

Published : Oct 3, 2020, 12:17 PM IST

3 fraud women arrested in byawar
सोने की गिन्नियों की ठगी करने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार

ब्यावर (अजमेर). जिले की ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने नकली सोने की गिन्नियां बेचकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों महिलाओं के कब्जे से 847 नकली सोने की गिन्नियां भी जब्त की हैं. सिटी थाना पुलिस के अनुसार यह शातिर ठग महिलाएं गुजरात की रहने वाली हैं.

सोने की गिन्नियों की ठगी करने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार

सिटी थाना पुलिस के अनुसार परिवादी माधोपुरियों मोहल्ला तेजा चैक निवासी श्याम सोनी ने थाने में शिकायत दी थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि 3 महिलाएं जिन्होंने गुजराती कपड़े पहने हुए है और ब्यावर शहर में घूम रही हैं. उन्होंने पीड़ित को रास्ते में रोक लिया था. महिलाओं ने श्याम सोनी को बताया था कि वे गुजरात की रहने वाली हैं और उनके पूर्वज राजा-महाराजाओं के पास कामकाज करते थे. उनका दिया हुआ सोना काफी समय से हमारे पास रखा हुआ है, जिनको वे बेचना चाहती हैं. उनके पास पैसों की कमी है, इसलिए वे इसे सस्ते दामों में बेचना चाहते हैं.

पढ़ें:जयपुर: नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

इस तरह इन तोनों महिलाओं ने पीड़ित से 5 हजार रुपए एडवांस लेकर सोने की गिन्नी चेक कराने के लिए दी. श्याम सोनी ने बताया कि जब उन्होंने चेक किया, तो गिन्नियां नकली सोने की निकली. मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू की और 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details