ब्यावर (अजमेर). जिले की ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने नकली सोने की गिन्नियां बेचकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों महिलाओं के कब्जे से 847 नकली सोने की गिन्नियां भी जब्त की हैं. सिटी थाना पुलिस के अनुसार यह शातिर ठग महिलाएं गुजरात की रहने वाली हैं.
सिटी थाना पुलिस के अनुसार परिवादी माधोपुरियों मोहल्ला तेजा चैक निवासी श्याम सोनी ने थाने में शिकायत दी थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि 3 महिलाएं जिन्होंने गुजराती कपड़े पहने हुए है और ब्यावर शहर में घूम रही हैं. उन्होंने पीड़ित को रास्ते में रोक लिया था. महिलाओं ने श्याम सोनी को बताया था कि वे गुजरात की रहने वाली हैं और उनके पूर्वज राजा-महाराजाओं के पास कामकाज करते थे. उनका दिया हुआ सोना काफी समय से हमारे पास रखा हुआ है, जिनको वे बेचना चाहती हैं. उनके पास पैसों की कमी है, इसलिए वे इसे सस्ते दामों में बेचना चाहते हैं.