अजमेर. जिले की अलवर गेट थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी अवैध हथियारों से लोगों को लूटने और अवैध वसूली की फिराक में थे. अलवर गेट थाने के एएसआई दातार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियार को लेकर धरपकड़ अभियान लगातार जारी है.
अवैध हथियार के साथ 3 गिरफ्तार वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम कुंदन नगर तिराहा पर पहुंची, जहां जिला स्पेशल टीम भी मौजूद थी. पुलिस ने माताजी मंदिर जून का निवासी मनीष शर्मा उर्फ मोनू पुत्र वेद प्रकाश, मही भरत वाटिका के पास धोला भाटा निवासा रुचिर विकसित पुत्र शिवराम और राजपूत छात्रावास के निकट कुंदन नगर निवासी मनोज यादव पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःलोकतंत्र को ताक पर रखकर भाजपा कर रही विधायकों की खरीद-फरोख्त: अविनाश पांडे
हथियार लहराते हवा मे आए थे नजर
गत वर्ष 6 दिसंबर को जन्मदिन पार्टी आयोजन के दौरान हाथों में हथियार लहराते हुए कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया था. जिसे बाद में डिलीट भी कर दिया गया. जिसमें कुंदन नगर निवासी मनोज यादव भी शामिल था.
वहीं, पुलिस ने मनीष और रुचिर के कब्जे से एक एक देशी कट्टा और 8 एमएम के दो कारतूस और मनोज यादव से 8 एमएम के पांच कारतूस बरामद किए हैं. तीनों के पास हथियार और कारतूस रखने के लाइसेंस मौजूद नहीं थे.
पुलिस की इस कार्रवाई में एएसआई दातार सिंह, टीम के कांस्टेबल जगदीश, रामनरेश शामिल थे. वहीं, जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, मनोहर सिंह, जगमाल दायमा, कांस्टेबल जोगिंदर सिंह, रामनिवास, सीताराम, आशीष गहलोत और गजेंद्र मीणा शामिल रहे.