राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Police in Action: 4 जिलों की पुलिस की कार्रवाई, 1 दिन में 2442 अपराधी किए गिरफ्तार - Rajasthan Police in Action

अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा और टोंक जिले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 2442 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

2442 criminals arrested in Ajmer range under special campaign by Police
Rajasthan Police in Action: 4 जिलों की पुलिस की कार्रवाई, 1 दिन में 2442 अपराधी किए गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 3:36 PM IST

पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 2442 अपराधियों को गिरफ्तार किया

अजमेर.अजमेर रेंज की 4 जिलों की पुलिस ने एक ही दिन में 2442 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके लिए 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की 504 टीमें गठित कर 2226 स्थानों पर दबिश दी गई.

सोमवार को अजमेर रेंज आईजी लता मनोज ने बताया कि डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर अजमेर रेंज स्तरीय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ को लेकर अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा और टोंक जिले में 25 जून को अभियान चलाया गया. पूरे रेंज में 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई. 504 कुल टीमें गठित की गई. 2226 स्थानों पर दबिश दी गई और 2422 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें बीते 4 वर्षों में चालान शुदा अपराधी हैं जिसमें एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, फायरिंग करने वाले अपराधी, आर्म्स एक्ट, असामाजिक तत्व, हिस्ट्रीशीटर, 191 मुकदमे दर्ज किए गए है और 202 लोगों की गिरफ्तारियां की गई. वांछित 563 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.

पढ़ेंःJhunjhunu vajra Prahar Campaign: 100 टीमों ने 348 स्थानों पर मारा छापा, 282 अपराधी गिरफ्तार

आईजी लता मोहन ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में फायरिंग, फायर आर्म्स, एनडीपीएस, अवैध शराब के चालान शुदा अपराधियों के अंतर्गत कुल 982 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि रेंज में वांछित अपराधी, स्थाई वारंटी, पीओ, भगोड़े, गिरफ्तारी वारंट के तहत कुल 563 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. अन्य मामलों में असामाजिक तत्वों, हार्डकोर और आदतन अपराधियों एवं अन्य अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई में 675 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पढ़ेंःBanswara police action: पुलिस की 53 टीमों ने 1 दिन में 320 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके अलावा मादक पदार्थ, शराब, फायर आर्म्स, जुआ, अन्य एक्ट में कुल 191 प्रकरण दर्ज कर 202 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अभियान में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है. इसमें 12 प्रकरण दर्ज कर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों के पास से 215 ग्राम 578 मिलीग्राम स्मैक, 62 किलो 252 ग्राम डोडा पोस्त, 1 किलों के लगभग गांजा, बोलेरो गाड़ी और एक मोबाइल जब्त किया गया है. अवैध शराब के मामलों में भी बड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें 111 प्रकरण दर्ज कर 102 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंःJhalawar Police Action : पुलिस ने दबिश देकर 330 अपराधियों को किया डिटेन, पूछताछ जारी

आरोपियों से कुल 2883 अवैध देसी शराब के पव्वे, 356.68 लीटर अंग्रेजी शराब, 85 लीटर हथकड़ शराब, 1514 लीटर देसी शराब 127 बोतल बीयर जब्त की गई. अवैध फायर आर्म्स के तहत की गई कार्रवाई में पांच प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इनमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक देशी पिस्टल, एक कारतूस, चार टोपीदार बंदूक जब्त की गई. जुआ अधिनियम के अंतर्गत 20 प्रकरण दर्ज कर 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 13180 रुपए जब्त किए गए. अजमेर रेंज आईजी लता मनोज ने बताया कि अभियान में मारे गए छापों में 43 प्रकरण दर्ज कर 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details