अजमेर. जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के देराठू गांव के पास बुधवार सुबह युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में युवती की हत्या के बाद शव जलाने की बात सामने आई है. सूचना पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.
नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के देराठू गांव के पास सुबह 22 वर्षीय युवती का अधजला शव ( Murder in Ajmer ) मिलने से सनसनी फैल गई। यह भी पढ़ें:भरतपुर: बीच चौराहे पर व्यक्ति की दरांती से गला काट कर हत्या, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर
हत्या के बाद जलाया शव?
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सड़क किनारे युवती का अधजला शव मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं दूसरी जगह पहले युवती की हत्या की गई और फिर यहां फेंका दिया. पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया. शव का चेहरा बुरी तरह से झुलस चुका है, जिससे उसकी शिनाख्त करने में कठिनाई हो रही है. पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने पर ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
यह भी पढ़ें:चुनाव परिणाम आने के बाद महापौर चुनने की कवायद शुरू, कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी
गड्ढे में जल रहा था शव
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे स्थित गड्ढे में आग दिखाई दी. जब पास जाकर देखा तो किसी युवती की बॉडी जल रही थी. उन्होंने पास ही पड़ी रेत से आग को बुझाया और पुलिस को भी सूचना दी. मृत युवती की उम्र 20 से 22 वर्षीय बताई जा रही है. उसने जींस व टीशर्ट पहन रखा था. युवती ने काला धागा भी पहना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.