राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC: सहायक नगर नियोजक परीक्षा सम्पन्न, महज 21 फीसदी अभ्यर्थी ने दी परीक्षा - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से (Assistant Town Planner exam) आयोजित सहायक नगर नियोजक की परीक्षा के दौरान केवल 21 फीसदी अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे हैं.

21 percent candidates appeared,  Assistant Town Planner exam
सहायक नगर नियोजक परीक्षा सम्पन्न.

By

Published : Jun 16, 2023, 9:20 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2022 शुक्रवार को संपन्न हो गई. खास बात यह रही कि परीक्षा में महज 21.01 फ़ीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे.

सहायक नगर नियोजक ( नगर नियोजक विभाग ) परीक्षा 2022 का आयोजन शुक्रवार को अजमेर जिला मुख्यालय पर 26 परीक्षा केंद्रों पर हुआ. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे के बीच हुई. 42 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए 7 हजार 711 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया था, लेकिन परीक्षा देने महज 1 हजार 20 अभ्यर्थी ही पहुंचे. परीक्षा में 6 हजार 91 अभ्यर्थी परीक्षा में गैर हाजिर रहे.

सुबह 9 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंच गए, जहां सुरक्षा जांच के साथ दस्तावेज की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात नजर आया. 12:30 बजे परीक्षा संपन्न होने के बाद बातचीत में अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र का लेवल ठीक था. सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार पूछे गए थे. बता दें कि परीक्षा के लिए प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए अजमेर पहुंचे थे.

पढ़ेंः वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 : विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, 17 जून से दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

महंगाई राहत कैंप और चिरंजीवी संबंधी प्रश्न भी आएःअभ्यर्थी सावित्री धायल और कुलदीप ने बताया कि इस बार जनरल नॉलेज के प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे. प्लानिंग से संबंधित पूछे गए प्रश्न कठिन थे. उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप और चिरंजीवी योजना से संबंधित सवाल भी पूछे गए थे.

परीक्षा में इसलिए कम रहे अभ्यार्थीः हरियाणा से एटीपी की परीक्षा देने आए संयम नारायण बताते हैं कि आयोग ने इस बार से सहायक नगर नियोजक परीक्षा के परिणाम के बाद इंटरव्यू नहीं लेने का निर्णय लिया है. इस कारण जीके से संबंधित प्रश्नों की प्रश्न पत्र में बढ़ोतरी की गई है. विगत परीक्षा में 10 से 15 प्रश्न जीके के पूछे गए थे, लेकिन इस बार 40 से अधिक प्रश्न जीके के थे. इस कारण भी अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने में कम रुचि दिखाई. उन्होंने बताया कि परीक्षा 43 पदों के लिए करवाई गई थी. पद कम होने के कारण भी परीक्षा देने अभ्यर्थी कम पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details