अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2022 शुक्रवार को संपन्न हो गई. खास बात यह रही कि परीक्षा में महज 21.01 फ़ीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे.
सहायक नगर नियोजक ( नगर नियोजक विभाग ) परीक्षा 2022 का आयोजन शुक्रवार को अजमेर जिला मुख्यालय पर 26 परीक्षा केंद्रों पर हुआ. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे के बीच हुई. 42 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए 7 हजार 711 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया था, लेकिन परीक्षा देने महज 1 हजार 20 अभ्यर्थी ही पहुंचे. परीक्षा में 6 हजार 91 अभ्यर्थी परीक्षा में गैर हाजिर रहे.
सुबह 9 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंच गए, जहां सुरक्षा जांच के साथ दस्तावेज की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात नजर आया. 12:30 बजे परीक्षा संपन्न होने के बाद बातचीत में अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र का लेवल ठीक था. सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार पूछे गए थे. बता दें कि परीक्षा के लिए प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए अजमेर पहुंचे थे.