राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: कार से 202 किलो अवैध डोडा पोस्त का चूरा बरामद...तस्कर फरार

अजमेर की नसीराबाद पुलिस ने मंगलवार को एक कार से 202 किलो अवैध डोडा पोस्त का चूरा बरामद किया है. पुलिस की नाकाबंदी देख तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है.

Nasirabad news,  Ajmer Police Action
वैध डोडा पोस्त का चूरा बरामद

By

Published : Apr 6, 2021, 10:56 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित 79 पर झड़वासा चौकी के निकट पुलिस ने एक कार से 202 किलो डोडा पोस्त का चूरा बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई देख तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें-हत्या, डकैती और लूट के मामले में वांछित 1 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

नसीराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान पुलिस की नाकाबंदी को देखकर एक कार चालक ने गाड़ी को वापस भीलवाड़ा की ओर मोड़ दिया. कार की गति तेज होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. इसके बाद मौके से तस्कर फरार हो गए.

कार का पीछा करते हुए सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 202 किलो अवैध डोडा चूरा मिला. इस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

सीकर: अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती घायल

सीकर जिले के फतेहपुर में रामगढ़ सेठान थाना क्षेत्र में एनएच-52 पर रामगढ़ और फतेहपुर के बीच एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को चूरू अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को जयपुर रेफर कर दिया.

कार ने बाइक को मारी टक्कर

पढ़ें-नशीला पेय पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म

थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि रतननगर निवासी रमेश कुमार अपनी पत्नी सरिता के साथ मोटरसाइकिल से फतेहपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान एनएच-52 पर पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद दोनों को स्थानीय सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को चूरू रेफर कर दिया. वहीं, चूरू के भर्तिया अस्पताल में भी दोनों की स्थिति गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details