राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में 200 किलो मिलावटी मिल्क केक और 500 किलो नकली मावा पकड़ा, खपाने की थी तैयारी - अजमेर में नकली मावा पकड़ा

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (war campaign for the net) के तहत अजमेर में त्योहारी सीजन (festive season) में कलाकंद और मावा को बाजार में खपाने की तैयारी का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया. चंद रुपयों के लालच में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर है. दरअसल कलाकंद और मावा पर हक जताने के लिए कोई नहीं आया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Ajmer News, Rajasthan News
बरामद मावा और कलाकंद

By

Published : Nov 2, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 4:07 PM IST

अजमेर. अजमेर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अजमेर के हजारीबाग पर रुकने वाली ट्रेवल्स बस (travel bus) से करीब 200 किलो मिल्क केक और 500 किलो मावा बरामद किया है. मिलावटी मिल्क केक (Fake and adulterated milk cake) और मावा होने के शक में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके पर जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को भी बुलाया है. खास बात यह है कि पुलिस को कार्रवाई किए हुए 3 घंटे बीत गए, लेकिन अजमेर में बरामद मिल्क केक और मावे पर हक जताने कोई नहीं आया.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जहां जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें लगातार नजरें जमाए हुए हैं, वहीं पुलिस भी सतर्क है. मुखबिर की सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए धौलपुर से आई एक ट्रेवल बस पर दबिश दी.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई.

पढ़ें.रोशनी से लबरेज रहेगी दिवाली...दीपों के त्यौहार पर जयपुर डिस्कॉम भी तैयार

ट्रैवल बस के नीचे की ओर गुप्त रेक बनी हुई थी. जिसमें प्लास्टिक बैग्स में 200 किलो मिलावटी मिल्क केक और 500 किलो नकली मावा बरामद किया है. नकली मिल्क केक और मावे की यह बड़ी खेप धौलपुर से अजमेर लाई जा रही थी. माना जा रहा है कि अजमेर में इसकी खपत की जानी थी.

पढ़ें.ठंड, कोरोना और मिलावट ने बदला बाजार का ट्रेंड..मिठाई की जगह लोग खरीद रहे गजक और ड्राई फ्रूट्स

मिल्क केक और मावा जब्त

थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि नकली मावे की सूचना मिलते ही पुलिस ने हजारीबाग स्थित एक ट्रैवल्स बस की पड़ताल की जिसमें बस के नीचे सिरे में एक गुप्त रेक बनी हुई थी. पुलिस ने 200 किलो मिल्क केक और 500 किलो मावा बरामद किया है. सूचना देकर मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाया गया है. पुलिस की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिल्क केक और मावा जब्त कर लिया है.

मिलन खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील चोटवानी ने बताया कि कार्रवाई को 3 घंटे हो चुके हैं. लेकिन अभी तक मिल्क केक और मावा लेने के लिए कोई नहीं आया है. ट्रैवल बस संचालक के पास पकड़े गए नकली मावे और मिल्क केक की कोई बिल्टी नहीं है. कुछ देर और मिल्क केक और मावा लेने नहीं आया तो मिल्क केक और मावे के जांच के सैंपल लेकर इन्हें नष्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि धौलपुर से मिल्क केक और मावे की यह खेप आई है. इस मिल्क केक और मावे को अजमेर के बाजार में बेचा जाना था. ट्रैवल्स बस संचालक के पास मावा और मिल्क केक अजमेर में किन लोगों के पास आना था उसके संबंधित फोन नंबर भी है. लेकिन कोई भी फोन नहीं उठा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details