अजमेर.जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय की ओर से आयोजित राज्य सेवा समिति के सहयोग से निशुल्क यूरोलॉजी शिविर और कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान अमेरिका के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर गोपाल बदलानी और अजमेर के डॉक्टर रोहित अजमेरा यूरोलॉजी विभाग अजमेर में जटिल ऑपरेशन किए.
संत हिरदाराम पुष्कराज के आशीर्वाद और सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से आयोजित निशुल्क यूरोलॉजी शिविर में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मूत्र रोग से संबंधित बीमारियों के जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं. जहां जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि यह शिविर 5 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 92 लोगों के ऑपरेशन किए जाएंगे.