अजमेर. जिले के जेल प्रशिक्षण परिसर में सोमवार को हरियाली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आईजी (जेल) विक्रम सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट भरत कुमार वैष्णव, मेयर धर्मेंद्र गहलोत और अन्य अधिकारी शामिल रहे. इस मौके पर सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. इस दौरान आईजी (जेल) विक्रम सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पेड़ों का संरक्षण किया जाना काफी ज्यादा जरूरी है.
अजमेर: जेल प्रशिक्षण परिसर में आयोजित हुआ हरियाली महोत्सव, लगाए गए 2 हजार पौधे
अजमेर के जेल प्रशिक्षण परिसर में सोमवार को ग्रीन आर्मी के तत्वावधान में हरियाली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान आईजी (जेल) विक्रम सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट भरत कुमार वैष्णव, मेयर धर्मेंद्र गहलोत और अन्य अधिकारियों ने मिलकर पौधारोपण किया. साथ ही पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. जेल प्रशिक्षण परिसर में करीब 2 हजार पौधे लगाए गए.
पर्यावरण को बचाने के लिए ये कार्यक्रम ग्रीन आर्मी के तत्वावधान में कार्यक्रम को आयोजित किया गया. ग्रीन आर्मी ने अपने 'पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ' अभियान को जारी रखते हुए लगातार जगह-जगह पौधे लगाए हैं, जिससे हरियाली बनी रहे. इस दौरान मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है, उसके मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है. उसी कड़ी में सीआरपीएफ द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. कारागार प्रशिक्षण केंद्र में 2000 पौधे लगाकर पेड़ संरक्षण का नारा दिया गया है.
पढ़ें:कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'
बता दें कि लगातार पेड़ों की कमी को देखते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. वहीं, घुघरा रोड स्थित जेल प्रशिक्षण केंद्र काफी बंजर रहता था, जिस पर हरियाली नहीं थी. इसको लेकर प्रक्षिक्षण इंचार्ज पारस और उनकी टीम के सहयोग से पौधे चारों ओर लगाए गए हैं. हरियाली अमावस्या के मौके पर भी करीब 2 हजार पौधे लगाए गए.