केकड़ी (अजमेर).टांटोटी तहसील मुख्यालय पर एक बाइक की टक्कर के बाद उपजे विवाद में 2 पक्षों के बीच तनाव फैल गया. मौके पर एक पक्ष के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना पर सराना पुलिस मौके पर पहुंची. तनाव को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 4 थानों का अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
बाइक की टक्कर के बाद 2 पक्षों में तनाव जानकारी अनुसार टांटोटी में शुक्रवार को सुबह एक बाइक की टक्कर से आपस में कहासुनी हो गई. टक्कर के बाद मौके पर झगड़ा हो गया और दूसरे पक्ष के लोगों ने बाइक सवार युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और बीच सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया.
पढ़ें-अजमेर में नाबालिग से दरिंदगी का मामला...जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर सराना थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राजावत मौके पर पहुंचे. मौके पर आक्रोशित भीड़ और तनाव को देखते हुए थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. इसके बाद सरवाड़, भिनाय और नसीराबाद से अतिरिक्त जाब्ता टांटोटी पहुंचा. इसके अलावा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा.
तनाव की स्थिति को देखते हुए सरवाड़ उपखंड़ अधिकारी तारामति वैष्णव, एडिशनल एसपी जयनारायण मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. उन्होंने एक पक्ष के आक्रोशित लोगों से समझाईश का प्रयास भी किया.
पढ़ें-अजमेरः प्रेम विवाह के बाद नवदंपती ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
आक्रोशित लोगों ने गांव में अतिक्रमण हटाने और दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट करने पर कार्रवाई की मांग की है. इस पर उपखंड़ अधिकारी ने 30 अगस्त से पहले अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोग माने और धरना समाप्त किया. एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा ने बताया कि मारपीट के प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं ऐहतियान के तौर पर फिलहाल अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है.