केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी उपखंड में जूनियां गेट पर स्थित जेतवाल फर्नीचर हाउस की दुकान पर गुरुवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से 2 सगे भाई झुलस गए. हादसे के बाद चिकित्सालय में उपचार के दौरान छोटे भाई ने दम तोड़ दिया. वहीं बड़े भाई की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार जूनियां गेट पर जेतवाल फर्नीचर हाउस की दुकान है. दुकान पर चद्दर हटाने का काम चल रहा था. इसी दौरान अभिषेक पुत्र कन्हैया लाल और विशाल दोनों भाई लोहे की एंगल को 2 मंजिला छत से नीचे उतार रहे थे. इसी दौरान लोहे की एंगल मकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गई. जिससे दोनों भाई करंट की चपेट में आने से मौके पर ही अचेत हो गए.