राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई झुलसे, एक की मौत - करंट लगने से 1 की मौत

अजमेर जिले के केकड़ी में हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से 2 सगे भाई झुलस गए. हादसे के बाद चिकित्सालय में उपचार के दौरान छोटे भाई ने दम तोड़ दिया. वहीं बड़े भाई का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है.

ajmer news, etv bharat hindi news
करंट की चपेट में आने से 2 भाई झुलसे

By

Published : Aug 20, 2020, 6:14 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी उपखंड में जूनियां गेट पर स्थित जेतवाल फर्नीचर हाउस की दुकान पर गुरुवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से 2 सगे भाई झुलस गए. हादसे के बाद चिकित्सालय में उपचार के दौरान छोटे भाई ने दम तोड़ दिया. वहीं बड़े भाई की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया.

करंट की चपेट में आने से 2 भाई झुलसे

जानकारी के अनुसार जूनियां गेट पर जेतवाल फर्नीचर हाउस की दुकान है. दुकान पर चद्दर हटाने का काम चल रहा था. इसी दौरान अभिषेक पुत्र कन्हैया लाल और विशाल दोनों भाई लोहे की एंगल को 2 मंजिला छत से नीचे उतार रहे थे. इसी दौरान लोहे की एंगल मकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गई. जिससे दोनों भाई करंट की चपेट में आने से मौके पर ही अचेत हो गए.

पढ़ेंःभीलवाड़ा: मकान में घिसाई कार्य कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. दोनों भाइयों को अचेत अवस्था में केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सालय में उपचार के दौरान अभिषेक (13) ने दम तोड़ दिया. वहीं बड़े भाई विशाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पर थाना प्रभारी बृजेश मीणा मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मृतक अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details