नसीराबाद (अजमेर).जिले के नसीराबाद में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आई रिपोर्ट में 2 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जिसके बाद नसीराबाद में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 157 पर पहुंच गया है. प्राप्त जानकारी में सोमवार को कस्बे में केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय के अधीन और प्रशासन की ओर से सभी व्यापारियों ने अपने कारोबार को सोमवार को बंद रखा. वहीं, दूसरी ओर कस्बे वासी बाजारों व गली मोहल्लों में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उड़ाते नजर आए. इस दौरान कस्बे में कानूनी तौर पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें कि छावनी परिषद की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कारोबारियों के सहमती से सोमवार को कस्बा पूर्व की तरह बंद रहा. साथ ही अधिकांश व्यापारियों ने कोरोना की भयावता को देख अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. जिससे की कोरोना संक्रमण पर लगाम लग सके. कस्बे का जायजा लेने के दौरान ईटीवी भारत की टीम को कुछ लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में आमजन बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हुए दिखाई दिए हैं.
साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से इनपर लगाम लगाने के लिए कोई भी पुलिस टीम तैनात नहीं की गई है. वहीं उक्त लोगों ने नसीराबाद के पूर्व डिप्टी बृजमोहन असवाल, पूर्व सिटी थाना सीआई लक्ष्मण सिंह नाथावत व पूर्व सदर थाना सीआई दिनेश जीवनानी की सराहना करते हुए कहा कि सभी का स्थानान्तरण हो गया. अनलॉक के बाद भी सिटी व ग्रामीण इलाके में गश्त व कार्रवाई करते हुए वे नजर आए. साथ ही उक्त अधिकारी माइक से नियमों की अवहेलना करने वाले को चेतावनी देते हुए कोताही बरतने पर तत्काल सख्ती बरतने का निर्देश दिया.