राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : नसीराबाद में कोरोना के दो नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 157 पर - 2 नए पॉजिटिव मामले

नसीराबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को जारी रिपोर्ट में दो नए संक्रमित सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 157 पर पहुंच चुका है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
नसीराबाद में आए 2 नए पॉजिटिव मामले,सोमवार को सभी कारोबार रहा बंद

By

Published : Aug 24, 2020, 6:13 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).जिले के नसीराबाद में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आई रिपोर्ट में 2 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जिसके बाद नसीराबाद में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 157 पर पहुंच गया है. प्राप्त जानकारी में सोमवार को कस्बे में केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय के अधीन और प्रशासन की ओर से सभी व्यापारियों ने अपने कारोबार को सोमवार को बंद रखा. वहीं, दूसरी ओर कस्बे वासी बाजारों व गली मोहल्लों में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उड़ाते नजर आए. इस दौरान कस्बे में कानूनी तौर पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बता दें कि छावनी परिषद की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कारोबारियों के सहमती से सोमवार को कस्बा पूर्व की तरह बंद रहा. साथ ही अधिकांश व्यापारियों ने कोरोना की भयावता को देख अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. जिससे की कोरोना संक्रमण पर लगाम लग सके. कस्बे का जायजा लेने के दौरान ईटीवी भारत की टीम को कुछ लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में आमजन बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हुए दिखाई दिए हैं.

साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से इनपर लगाम लगाने के लिए कोई भी पुलिस टीम तैनात नहीं की गई है. वहीं उक्त लोगों ने नसीराबाद के पूर्व डिप्टी बृजमोहन असवाल, पूर्व सिटी थाना सीआई लक्ष्मण सिंह नाथावत व पूर्व सदर थाना सीआई दिनेश जीवनानी की सराहना करते हुए कहा कि सभी का स्थानान्तरण हो गया. अनलॉक के बाद भी सिटी व ग्रामीण इलाके में गश्त व कार्रवाई करते हुए वे नजर आए. साथ ही उक्त अधिकारी माइक से नियमों की अवहेलना करने वाले को चेतावनी देते हुए कोताही बरतने पर तत्काल सख्ती बरतने का निर्देश दिया.

पढ़ें:जिले में कोरोना के 13 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1080

साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर लोगों पर लगाम लगाई जाती थी. जिसके बाद कस्बे सहित ग्रामीण इलाके सहित कानून की पालना होने से क्षेत्र वासी भी फालतू घूमने से बचते थे. वहीं कस्बे वासियों ने छावनी बोर्ड अध्यक्ष सेना स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर समीर कोशल की सराहना करते हुए उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सभी अधिकारियों से निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हालांकि, पूर्व कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डा. विनय कपूर सहित अस्पताल की व्यवस्थाओं के खिलाफ आमजन और मिडिया की ओर से छापे के बावजूद भी उन्होंने अपने कार्य में सुधार लाते हुए कोरोना काल में तत्काल सर्वे करते हुए कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details