नसीराबाद (अजमेर).क्षेत्र सहित कस्बे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण कस्बे से रोजाना संक्रमित मरीज मिल रहे. जिसके चलते कस्बे वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि शनिवार को 2 संक्रमित मिलने से कस्बे में अब तक संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है. वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना के बावजूद भी संक्रमितों का घर से बाहर निकलना और कारोबार स्थल पर बैठने पर पुलिस और प्रशासन की मॉनिटरिंग के अभाव में लगाम नहीं लग पाने के कारण कोरोना संक्रमण रोकने पर लगाम नहीं लग पा रही है. यही वजह है कि आए दिन कोरोना संक्रमितों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है.