राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः सूने मकान से 2 लाख की चोरी, कार चुराने में नाकाम रहे चोर - Stolen goods worth two lakhs

अजमेर के ब्यावर में चोरों ने फिर एक बार शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर मे लगे कैमरो को बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मकान में चोरी, theft in house

By

Published : Aug 24, 2019, 7:53 PM IST

ब्यावर (अजमेर).जिले के ब्यावर में बलाड रोड स्थित गुरू निकेतन में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जहां सूने पड़े मकान से चोरों ने चांदी के गहनों सहित 2 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

सूने मकान से 2 लाख की चोरी

पीड़ित गुरूदत्त शर्मा की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार तेजी मौहल्ला निवासी गुरूदत्त शर्मा का बलाड़ रोड पर गुरू निकेतन नाम से मकान है जहां गुरुदत्त की बहन विजयलक्ष्मी का घरेलू सामान के साथ चांदी के जेवरात रखे हुए थे. जिनकी कीमत दो लाख रुपए थी.

पढ़ें-बहुत कम लोग जानते हैं कहां है दूसरा 'राजघाट'

साथ ही घर के बाहर अल्टो कार खड़ी थी जिसे चोरों ने ले जाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का कुंडा तोड़कर घर का सारा सामान उठा ले गए. वहीं पीड़ित के रिश्तेदार पन्नालाल ने बताया कि विजयलक्ष्मी ने घर पर सीसी टीवी कैमरे लगा रखे है जिसे मोबाइल से अटैच कर रखा है. रात को जब कैमरा देखा तो वह बंद मिले जिस पर लाइट जाने के आशंका के चलते विजयलक्ष्मी सो गई.

लेकिन शनिवार सुबह कैमरे की स्थिति वही होने पर सभी लोग बलाड़ स्थित गुरू निकेतन पहुंचे जहां घर की स्थिति देख तक सभी लोग दंग हो गए. वहीं शातिर चोरों ने घर में लगे कैमरों का डीवीआर भी चुरा लिया है जिससे घटना का कोई सुराग नहीं मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details