राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान में सीढ़ियां बनाते समय दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत - मशीन में करंट आने से हादसा

अजमेर की रेवेन्यू कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में सीढ़ियां बनाते समय मिक्सर मशीन में करंट फैलने से 2 श्रमिकों की मौत हो गई.

2 Labours electrocuted to death in Ajmer
निर्माणाधीन मकान में सीढ़ियां बनाते समय दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत

By

Published : Apr 8, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 11:25 PM IST

निर्माणाधीन मकान में दो श्रमिकों को लगा करंट, मौत

अजमेर. एमडीएस यूनिवर्सिटी के समीप रेवेन्यू कॉलोनी में बचपन स्कूल के पास निर्माणधीन मकान में सीढ़ियां बनाते वक्त मिक्सर मशीन में करंट फैलने से 2 श्रमिकों की मौत हो गई. दोनों को हादसे के बाद जेएलएन अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मायापुर निवासी 45 वर्षीय मंगल मेघवंशी और मसूदा के नजदीक सलरमारा निवासी 22 वर्षीय मोनू रावत की करंट लगने से मौत हुई है. दोनों महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के नजदीक रेवेन्यू कॉलोनी में पटवारी प्रभु सिंह के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे. सुबह क्षेत्र में बारिश हुई थी. इस कारण सभी जगह नमी थी. दोनों सीढ़ियां बनाने के लिए मिक्सर में बजरी-सीमेंट डाल रहे थे. इस दौरान वहां केवल मंगल और मोनू ही मौजूद थे. कंक्रीट, सीमेंट और बजरी मिक्सर मशीन में डालते हुए मशीन में करंट आने से हादसा हुआ.

पढ़ेंःहाइटेंशन तार की चपेट में आई बोरिंग मशीन, फैला करंट...चालक-खलासी जिंदा जले

हादसे के बाद मंगल और मोनू वहीं जमीन पर पड़े रहे. कुछ देर बाद ठेकेदार मौके पर पंहुचा, तब मशीन की पॉवर सप्लाई बंद की गई और दोनों को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. ठेकेदार देवा सिंह ने बताया कि मौके पर किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हुई है, यह केवल हादसा है. बारिश होने के कारण तार में कहीं कट होने से मशीन में करंट फैल गया. इस कारण हादसा घटित हुआ है.

पढ़ेंःमजदूर की करंट लगने से मौत, दूसरे दिन भी नहीं आई पुलिस...परिजनों ने लगाया जाम

उन्होंने बताया कि मृतकों में मायापुर के सलामारा निवासी मोनू ठेकेदार का ही साला है. इधर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके पर भी पड़ताल की है. मकान मालिक ने सड़क के बाहर लगे बिजली के खंभे पर बिजली का मीटर लगवा रखा था. मीटर से बिजली तार के जरिए मिक्सर मशीन को पावर सप्लाई दी जा रही थी. दोनों श्रमिकों के शवों का उनके परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Last Updated : Apr 8, 2023, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details