नसीराबाद (अजमेर). जिले की स्थानीय सिटी थाना पुलिस ने एनएच-79 पर भीलवाड़ा से जयपुर मार्ग पर डिवाइडर लगा नाकाबंदी के दौरान एक कार से 80 किलोग्राम अवैध अफीम, डोडा पोस्त का चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
शनिवार शाम को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए सिटी थाना सी आई भंवरसिंह गौड़ ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान KWID कार संख्या RJ-37-CA-9806 भीलवाड़ा की ओर आते हुए दिखाई दी. जिसमें चालक के साथ एक व्यक्ति भी बैठा था, जो कि पुलिस जीप और पुलिस कर्मियों को देख अन्य वाहनों के पीछे कार ले जाने का प्रयास करने पर उनको रुकने का इशारा किया, तो चालक नाकाबंदी तोड़ कार को जयपुर की और भगाने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा कर हाइवे एक होटल के नजदीक रुकवाया और कार की तलाशी लेने पर 4 प्लास्टिक के कट्टों में 80 किलोग्राम अवैध रूप से भरा अफीम, डोडा पोस्त का चूरा जब्त किया.