अजमेर. विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले दो अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुष्कर के एक रिसोर्ट में चल रहे फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर्स के संचालकों सहित कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पुष्कर में द नेचर रिट्रीट रिसोर्ट में संचालित हो रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर पर पुलिस ने तड़के 3 बजे दबिश दी थी. दोपहर बाद तक पुलिस मामले की जांच करती रही. पुलिस के मुताबिक अमेरिका के नागरिकों को अमेजॉन कंपनी के प्रतिनिधि बनकर ठगी करने वाले गिरोह के दिल्ली निवासी संचालक राहुल एवं सेंटर पर कार्यरत 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. इसी तरह पुष्कर में रॉक्स एंड वुड रिसोर्ट में संचालित फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर पर दबिश देकर ऑस्ट्रेलिया के इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ऑस्ट्रेलियन नागरिकों से ठगी करने वाले बिहार निवासी सेंटर संचालक राहुल राज सहित आठ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें.भिवाड़ी में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना, अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी
दोनों सेंटर पुष्कर में पिछले लगभग 4 माह से संचालित किए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि राहुल पूर्व में भी 2018 में फर्जी सेंटर संचालन के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 17 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 12 हेडफोन, मॉडम, राउटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. पुष्कर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह है अमेजॉन के प्रतिनिधि बनकर यूएस में ठगी करने वाले आरोपी
दिल्ली के विवेक विहार पुलिस थाना क्षेत्र निवासी यश खन्ना, न्यू दिल्ली के पुलिस थाना लोधी क्षेत्र निवासी फ्रेंडी, न्यू दिल्ली के पुलिस थाना छतरपुर क्षेत्र निवासी रवि कुमार, अंबेडकर नगर पुलिस थाना क्षेत्र अभिषेक मीणा को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार कोटा के आर के पुरम पुलिस थाना क्षेत्र में श्रीनाथपुरम निवासी तुषार बोरदिया, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी कृष शुक्ला, नई दिल्ली संगम विहार निवासी स्वाति सिलस्वाल, कोटा के पावर हाउस मेन रोड निवासी विकास सांमरिया और नई दिल्ली के हौज खास निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है.
इन्होंने की इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी