राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पटवारी भर्ती परीक्षा 2015 में चयनित 177 अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार - राजस्व मंडल अजमेर

पटवारी भर्ती परीक्षा 2015 में चयनित हुए 177 अभ्यर्थियों को अपनी नियुक्ति का इंतजार है. इसे लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी अजमेर पहुंचे और उन्होंने राजस्व मंडल रजिस्ट्रार से मुलाकात कर उन्हें जिला आवंटन कर नियुक्ति जारी किए जाने की मांग की है.

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थी पहुंचे राजस्व मंडल, लगाई नियुक्ति की गुहार

By

Published : Jun 13, 2019, 5:32 PM IST

अजमेर. पटवारी भर्ती 2015 में चयनित 177 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला अभी भी अटका हुआ है. करीब 6 माह से अटकी हुई नियुक्ति की मांग को लेकर विभिन्न जिलों से आए चयनित अभ्यार्थियों ने गुरुवार को राजस्व मंडल की रजिस्ट्रार विनीता श्रीवास्तव से मुलाकात की. अभ्यर्थियों का आरोप है कि राजस्व मंडल उनकी नियुक्ति आदेश जारी करने को लेकर गंभीर नहीं है.

पटवार भर्ती 2015 में चयनित हुए 170 अभ्यार्थियों को 6 माह से अपनी नियुक्ति का इंतजार है. पूर्व में आचार संहिता का हवाला देते हुए नियुक्ति को अटका कर रखा गया. वहीं आचार संहिता हटने के बाद भी राजस्व मंडल की ओर से चयनित अभ्यार्थियों को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है. 25 फरवरी 2019 को राजस्व मंडल ने अंतिम चयनित सूची जारी की थी.

वहीं 26 नवंबर 2018 को री-शफल परिणाम जारी किया गया था. जिसके तहत 177 चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति अटकी हुई है. चयनित अभ्यार्थियों का कहना है कि नियुक्ति आदेश के लिए वे कई बार राजस्व मंडल के चक्कर काट चुके हैं. इतना ही नहीं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हमेशा उन्हें आश्वासन का झुनझुना थमा दिया जाता है.

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थी पहुंचे राजस्व मंडल, लगाई नियुक्ति की गुहार

अभ्यर्थियों का कहना है कि राजस्व मंडल रजिस्ट्रार विनीता श्रीवास्तव से मुलाकात कर उनसे नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की गई है. उनका कहना रहा कि नियुक्ति आदेश जारी करने की बजाए रजिस्ट्रार अभ्यर्थियों की नियुक्ति को वर्गीकरण में फंसे होने की बात कह रही हैं. अभ्यार्थियों की मांग है कि चयनित 177 अभ्यार्थियों को जिला आवंटन कर जल्द से जल्द नियुक्तियां दी जाए.

वहीं राजस्व मंडल से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के बाद अब चयनित अभ्यर्थी सरकार की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details