ब्यावर (अजमेर). अब तक संक्रमण से अछूते ब्यावर में आखिरकार शनिवार रात को कोरोना ने दस्तक दे दी है. पिछले 16 दिन से जिस युवक को अमृत कौर अस्पताल प्रबंधन ने लाज हवेली में क्वॉरेंटाइन किया था, उसकी दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी संदेह होने पर उसके तीसरी बार सेंपल लिए गए थे, जिसमें उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इस पर अस्पताल प्रबंधन समेत प्रशासन में हड़कंप मंच गया, जिसे तत्काल अजमेर रेफर किया गया.
ब्यावर में भी कोरोना ने दी दस्तक पाॅजिटिव युवक हरियाणा जमात में शामिल हुआ था. इसके अलावा रूपनगर के 18 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिनमें से 15 को एक दिन पहले ही घर भेजा गया था. रूपनगर निवासी 20 वर्षीय उक्त युवक हरियाणा जमात में शामिल हुआ था. प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने पहले ही जमात से लौटे से 18 लोगों को अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवा दिया था, लेकिन ये युवक मौके पर नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि यह युवक पुलिस और स्वास्थ्य टीम को देखकर खेत में जाकर छिप गया था, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया. वहीं युवक को 2 अप्रैल को अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसे अस्पताल प्रबंधन ने 3 अप्रैल से मिल रोड स्थित लाज हवेली में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिपट किया था, तब से वह लाज हवेली में क्वॉरेंटाइन था. उसके साथ क्वॉरेंटाइन हुए अन्य 15 व्यक्तियों को अस्पताल प्रबंधन ने शुक्रवार को ही घर भेजा दिया था.
दो बार निगेटिव, लेकिन तीसरी बार पाॅजिटिव
अमृतकौर अस्पताल प्रबंधन ने युवक का पहला सेंपल 3 अप्रैल को लिया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई मगर उसे खांसी, बुखार और गले में खराश की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने शंका होने के कारण दूसरी बार 14 अप्रैल को सेंपल लिया, लेकिन उसमें भी रिपोर्ट निगेटिव आई. युवक में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना नोडल प्रभारी डाॅ. संजय शर्मा ने निर्णय लिया कि युवक का तीसरी बार सेंपल लिया जाए. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने युवक का तीसरी बार सेंपल 17 अप्रैल को लेकर अजमेर जांच के लिए भेजा, जहां शनिवार को उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें-वेबिनार में बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, कहा- ऑनलाइन शिक्षा ही उच्च शिक्षा की निरन्तरता का एकमात्र विकल्प है
इस मामले में कोरोना नोडल प्रभारी डाॅ. संजय शर्मा का कहना है कि युवक के संपर्क में कौन-कौन आया इसकी भी जांच की जाएगी. वहीं अस्पताल के पीएमओ डाॅ. आलोक श्रीवास्तव ने युवक के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को अजमेर रेफर किया गया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में पिछले 16 दिन से था
युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर में 2 अप्रैल से ही था. उसके पाॅजिटिव होने की पुष्टि होने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन अब एक दिन पहले ही घर भेजे गए 15 व्यक्तियों सहित क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस जवानों सहित सफाईकर्मियों के सेंपल भी लेने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि देर रात को ही रूपनगर में एक दिन पहले घर छोडे गए जमातियों को वापस लेने के लिए टीमें रवाना हो गई है.