अजमेर. 14 साल से चली आ रही प्रेम कहानी का शादी के 6 महीने बाद ही दुखद अंत हो गया. अवसाद में पति ने देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं उसका गुरूवार सुबह पंखे के फंदे पर शव लटका हुआ मिला. बता दें कि अलवर गेट थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.
14 साल की प्रेम कहानी और पल भर में सब हुआ खत्म सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि धोला भाटा सरस्वती नगर निवासी गजेंद्र महावर पुत्र किशोरीलाल कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला. उन्होंने बताया कि उसने 8 मार्च को परिजन की रजामंदी से प्रेम विवाह किया था. पार्षद द्रौपदी देवी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक के कमरे की तलाशी ली. पुलिस ने मृतक के कमरे से एक डायरी भी जब्त की है. वहीं पुलिस ने शव का जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें- गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए पोषण माह का शुभारंभ
बता दें कि प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि गजेंद्र के खिलाफ पत्नी और ससुराल पक्ष ने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दी थी. गजेंद्र और उसके परिजन को समझौता वार्ता के लिए थाने बुलाया गया और समझाइश का प्रयास किया गया था, लेकिन गजेंद्र के ससुराल पक्ष के लोग शादी खत्म करने पर अड़ गए. उन्होंने गजेंद्र और उसके परिवार से दहेज का सामान सहित 5 लाख रूपए देने की मांग रखी थी.
वहीं मृतक गजेंद्र महावर के भाई कमल कुमार ने बताया कि गजेंद्र पांच भाइयों में सबसे छोटा था. वह खुला काम करता था. उन्होंने बताया कि उसकी पसंद की लड़की से 6 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. कमल ने बताया कि शादी के 15 दिन बाद ही वह बीमार हो गया था. वहीं चिकित्सकों ने शुगर की बीमारी बताया तो पत्नी उसे छोड़कर चली गई और पीहर पक्ष ने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था.