राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुशखबरी: दीवाली तक दूध के खरीद मूल्य 700 रुपए फेट के हिसाब से डेयरी करेगी भुगतान - अजमेर न्यूज

अजमेर में 'अजमेर डेयरी' के संचालन मंडल की 130वीं बैठक आयोजित की गई. बैठक में पशुपालकों को 20 हजार किलो रुपए का बीज वितरित करने, नस्ल सुधार के लिए गिर नस्ल का सिमंस मंगवाने और आगामी 30 सितंबर को सादर सभा की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

अजमेर न्यूज, ajmer news

By

Published : Sep 20, 2019, 9:44 AM IST

अजमेर.महंगाई से त्रस्त अजमेर के पशुपालकों के लिए निजी डेयरी ने दीपावली तक दूध खरीद मूल्य 700 किलो सेट की दर से भुगतान करने का निर्णय लिया है. एक नवंबर के बाद डेयरी 705 रुपए किलो फेट के हिसाब से भुगतान करेगी. ऐसे में अजमेर डेयरी के संचालन मंडल की 130वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

अजमेर डेयरी की 130वीं बैठक आयोजित

डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि नव निर्माणाधीन प्लांट के लिए भारत सरकार ने एनसीडीसी को 35 करोड़ रुपए का भुगतान देने में असमर्थता जताई है. जिसकी वजह से एनसीडीसी ने अजमेर डेयरी को अनुदान का भुगतान नहीं किया है. इस आर्थिक संकट के समाधान के लिए जिला दुग्ध उत्पादक संघ ने अपने स्तर पर एक महीने में 35 करोड़ रुपए का भुगतान करने का अनुमोदन बैठक में लिया है.

पढ़े: प्रदेश में 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश, प्रतापगढ़ का आंकड़ा 1500 मिमी के पार

चौधरी ने आगे बताया कि यदि एनडीडीबी को राशि का भुगतान समय पर नहीं करते है तो निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पाता. प्लांट का 70 प्रतिशत तक कार्य लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में नव निर्माणाधीन प्लांट का कार्य आगामी फरवरी के अंत तक या फिर मार्च के पहले सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा. चौधरी ने बताया कि प्लांट का उद्घाटन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करवाया जाएगा. इस अवसर पर विशाल आमसभा का भी आयोजन किया जाएगा. इस संदर्भ में चौधरी ने राज्य सरकार से मांग की है कि वर्तमान में भूत पर 2 रुपए अनुदान राज्य सरकार दे रही है, जिसे अन्य राज्यों की तरह बढ़ाकर 4 रुपए किया जाना चाहिए.

पढ़े: CM गहलोत 20 सितंबर को चण्डीगढ़ में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में करेंगे शिरकत, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

चौधरी ने बताया कि नव निर्माणाधीन प्लांट का काम पूरा होने के बाद दूध की खरीद जिले में ज्यादा होगी. जिससे जिले के पशुपालकों को फायदा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि प्लांट के शुरू होने के बाद अजमेर डेयरी डेनमार्क की तर्ज पर विकसित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details