राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में कोरोना के 13 नए मामले, 2 डॉक्टर और 5 नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित - डॉक्टर और नर्सिंगर्मी

अजमेर में शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल के 2 रेजिडेंट डॉक्टर और 5 नर्सिंगकर्मियों सहित 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 560 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक जिले में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है.

अजमेर न्यूज़, corona patients in Ajmer
अजमेर में शुक्रवार को सामने आए 13 कोरोना मरीज

By

Published : Jul 3, 2020, 11:08 PM IST

अजमेर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब आमजन के साथ चिकित्सक और स्वास्थकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. अजमेर में शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल के 2 रेजिडेंट डॉक्टर और 5 नर्सिंगकर्मियों सहित 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

अजमेर में शुक्रवार को सामने आए 13 कोरोना मरीज

पढ़ें:पोषाहार वितरण पर ममता भूपेश का बड़ा बयान, कहा- किसी का रोजगार नहीं छीना है...

जिले में जेएलएन अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के 2 दो रेजिडेंट डॉक्टर्स और 5 नर्सिंकर्मियों के अलावा नगर निगम के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इनके अलावा जिले में 7 अन्य कोरोना मरीज भी मिले हैं. नए मिले कोरोना संक्रमितों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बता दें कि गुरुवार को कार्डियोलॉजी विभाग में एक डॉक्टर और 3 नर्सिंगकर्मी कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद से कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आरके गोखरू भी 15 दिनों के लिए घर में क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं.

पढ़ें:कोटा: रामगंजमंडी में ACB की कार्रवाई, चिकित्सा अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रै

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ केके सोनी ने बताया कि जिले में शुक्रवार को कुल 13 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कार्बेट केयर सेंटर और जेएलएन अस्पताल में कुल 97 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक करीब 560 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि पूरे देश में अब अनलॉक-2 लागू है और लोग काम के लिए घरों से निकल रहे है. ऐसे में कोविड-19 के नियमों की अनदेखी हो रही है. माना जा रहा है कि यही वजह है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है.

राजस्थान में 19052 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

राजस्थान में शुक्रवार को 390 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 19052 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 440 हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 869602 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 15281 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 14962 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 3331 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details