राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

12 RBSE Result: मई के पहले पखवाड़े तक 12वीं बोर्ड विज्ञान का आ सकता है परिणाम - बारहवीं बोर्ड परीक्षा का पहला परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं विज्ञान विषय का परिणाम मई के पहले पखवाड़े में जारी किया जा सकता है.

12th science Board results in May, check details
12 RBSE Result: मई के पहले पखवाड़े तक 12वीं बोर्ड विज्ञान का आ सकता है परिणाम

By

Published : May 2, 2023, 6:30 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा के परिणाम की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तेजी से हो रहा है. बोर्ड मई माह के पहले पखवाड़े में बारहवीं बोर्ड परीक्षा का पहला परिणाम जारी कर सकता है. इसकी शुरूआत विज्ञान विषय से हो सकती है.

सूत्रों की मानें तो बोर्ड का प्रयास है कि पहले पखवाड़े में ही पहला परिणाम जारी कर दे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है. यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की भविष्य की दिशा को तय करेंगे. वर्ष 2023 की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई जबकि सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से 12 अप्रैल तक संपन्न हुई थी. बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 67 हजार 478 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ेंःRSMSSB CET Result 2023: समान पात्रता परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, यहां देखें अपना स्कोर

वहीं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी हैं. इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5 हजार 605 परीक्षार्थी और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें सीनियर सेकेंडरी में कला वर्ग में 7 लाख 20 हजार 933, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार 10 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5605 एवं प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7140 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. राजस्थान के 33 जिलों में 6 हजार से भी अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था.

पढ़ेंःCBSE Board results 2023: मई के पहले पखवाड़े में आ सकता है सीबीएसई 2023 का बोर्ड परीक्षा परिणाम

30 हजार से अधिक शिक्षक जुटे मूल्यांकन मेंः बोर्ड ने 30 हजार से भी अधिक शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का दायित्व सौंपा है. केंद्रीय मूल्यांकन का दायरा बढ़ाते हुए इस वर्ष राज्य में 23 जिला मुख्यालयों पर केंद्रीय मूल्यांकन व्यवस्था की गई है. शिक्षक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के तुरंत बाद अंक अपलोड भी कर रहे हैं. मूल्यांकन और अंक अपलोड करने का कार्य युद्ध गति से किया जा रहा है. दरसअल बोर्ड ने इस बार प्रत्येक परीक्षा के उपरांत सभी परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को संग्रहण केंद्र मंगवाने की व्यवस्था की थी. साथ ही प्रत्येक संग्रहण केंद्र से यह उत्तर पुस्तिकाएं अजमेर लाई गईं. यहां उत्तर पुस्तिकाओं को रिपेक किया गया.

पढ़ेंःCBSE 2023-24: साल 2024 की 10वीं व 12वीं बोर्ड एग्जाम के सैंपल पेपर जारी, जानें क्या हुआ बदलाव

साथ ही प्रत्येक उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल पर कोडिंग की गई और उन्हें वापस अलग-अलग जिलों में मूल्यांकन के लिए संग्रहण केंद्र पर भेजा गया था. ताकि मूल्यांकन का कार्य जल्द शुरू हो सके और परिणाम जारी करने में विलंब नहीं हो. शिक्षक संग्रहण केंद्रों में मूल्यांकन का कार्य करने में जुटे हुए है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे शिक्षक प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन (मार्क्स) ऑनलाइन अपलोड भी कर रहे हैं. इससे परिणाम भी तैयार हो रहा है. माना जा रहा है कि जिस गति से मूल्यांकन का कार्य हो रहा है, इससे मई के पहले पखवाड़े में 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय का परिणाम जारी किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details