अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा के परिणाम की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तेजी से हो रहा है. बोर्ड मई माह के पहले पखवाड़े में बारहवीं बोर्ड परीक्षा का पहला परिणाम जारी कर सकता है. इसकी शुरूआत विज्ञान विषय से हो सकती है.
सूत्रों की मानें तो बोर्ड का प्रयास है कि पहले पखवाड़े में ही पहला परिणाम जारी कर दे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है. यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की भविष्य की दिशा को तय करेंगे. वर्ष 2023 की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई जबकि सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से 12 अप्रैल तक संपन्न हुई थी. बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 67 हजार 478 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
पढ़ेंःRSMSSB CET Result 2023: समान पात्रता परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, यहां देखें अपना स्कोर
वहीं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी हैं. इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5 हजार 605 परीक्षार्थी और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें सीनियर सेकेंडरी में कला वर्ग में 7 लाख 20 हजार 933, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार 10 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5605 एवं प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7140 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. राजस्थान के 33 जिलों में 6 हजार से भी अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था.