नसीराबाद (अजमेर). प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को नसीराबाद में 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 68 पहुंच गया. जानकारी के अनुसार कस्बे में पाए गए संक्रमितों में 8 संक्रमित स्टेशन रोड, एक जयपुरिया मोहल्ला से, दो रामदयाल मोहल्ला से और एक संक्रमित फ्रामजी चोक क्षेत्र में मिला है. जिसके बाद से कस्बे में हड़कंप मच गया है.
बढ़ते पॉजिटिव आंकड़ों को देखते हुए चिकित्सा विभाग, उपखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. चिकित्सा विभाग अस्पताल प्रभारी डॉ. विनय कपूर के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए योजना बनाई गई. जिसके बाद संक्रमित इलाकों में सर्वे करते हुए लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है.
साथ ही उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने नियमित कस्बे का दौरा कर आमजन को कोरोना महामारी से बचाव, सरकार की गाइलाइन का पालन करने और मास्क लगाने को लेकर आमजन से अपील कर रहे हैं. सिटी थाना सीआई लक्ष्मण सिंह नाथावत और यातायात प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद व पुलिस प्रशासन भी सरकार की गाइड लाइन की पालना को लेकर तैनाती में जुट गए हैं.