राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में 12 कोरोना पॉजिटिव केस, तेज होगा सैंपलिंग का काम - Corona virus Ajmer

अजमेर के केकड़ी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. मंगलवार को कस्बे में संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग तेज करने की तैयारी कर रहा है.

Corona virus Ajmer, कोविड-19 अजमेर न्यूज
12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

By

Published : Jul 28, 2020, 9:44 PM IST

केकड़ी (अजमेर).कस्बे में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. केकड़ी में मंगलवार को 12 पाॅजिटिव सामने आए हैं. एक दर्जन पाॅजिटिव केस आने के बाद क्षेत्र के लोगों में दशहत व्याप्त हो गई. एक दर्जन पाॅजिटिव आए केस में ज्यादातर काॅन्टैक्ट हिस्ट्री से जुड़े हुए आए हैं.

राजकीय चिकित्सालय के PMO डाॅ. गणपतराज पुरी ने बताया कि 12 पाॅजिटिव आए मामलों में 4 पाॅजिटिव केस पुलिस थाने के हैं. जिसमें 2 पुलिस के जवान, 1 आरएसी का जवान और 1 लांगरी संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा एक प्रसूता है, जोकि केकड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती है. जिसका पीहर सरवाड़ के ताजपुरा गांव में है.

12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

वहीं, 2 पाॅजिटिव बघेरा के फिल्टर प्लांट, 2 पाॅजिटिव रिको एरिया में स्थित ओसवाल इंडस्ट्रीज, 1 मेवदाकलां, 1 काजीपरा, 1 राजपुरा रोड की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. सभी पाॅजिटिव आए मरीजों को कोविड़ केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को एक दर्जन पाॅजिटिव आने के बाद उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया.

पढ़ें-Special: भरतपुर के 38 निजी अस्पताल आए आगे, कोरोना मरीजों के उपचार के लिए तैयार

बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर चर्चा की गई. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुपर स्प्रेडर एरियों वाली जगहों पर लोगों के सैंपल लेने के लेने के लिए चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए गए.

केकड़ी को 4 झोन में बांटकर सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. एहतियान के तौर पर 4 जोन में चिकित्सा विभाग की मोबाइल टीम की ओर से संदिग्ध लोगों और दूकानदारों के सैंपल लेने का निर्णय लिया गया है. बुधवार से सैंपल संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी. इसके बाद रिपोर्ट को देखकर ही आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.

पढ़ें-अजमेर: केकड़ी में पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

उपखंड अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायत पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि कोविड़ केयर सेंटर में सभी भर्ती मरीजों को पौष्टिक भोजन और नाश्ता देने सहित साफ-सफाई, अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या को देखते हुए, अजमेर रोड पर देवनारायण छात्रावास या अन्य किसी जगह को चिन्हित कर कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details