नसीराबाद (अजमेर).सदर थाना इलाके के रामसर गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 11 लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत ग्राम रामसर में रविवार को मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. जिससे रामसर गांव में दहशत का माहौल हो गया. मारपीट में एक पक्ष के ग्राम रामसर निवासी दिलबर, इमरान, अजगर, सोहेल, इलियास बाबू, जुबेदा घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के नूर मोहम्मद, फिरोज, सद्दाम, वे मोहसिन कुरैशी जख्मी हो गए. जिन्हें नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.