राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुछ खुशी, कुछ गम: 8 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 11 नए संक्रमित भी आए सामने - अजमेर खबर

अजमेर में बुधवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 146 तक पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर पॉजिटिव मिले 8 मरीजों की इलाज के बाद अब रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना संक्रमित, corona infected
कोरोना संक्रमित आए सामने

By

Published : Apr 29, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 2:52 PM IST

अजमेर. जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 146 तक पहुंच चुका है. वहीं दूसरी ओर एक राहत भरी खबर भी आ रही है. जहां पॉजिटिव मिले 8 मरीजों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार कर स्वस्थ कर दिया गया है.

अजमेर में 11 कोरोना संक्रमित आए सामने

डॉक्टर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केके सोनी ने बताया कि पूर्व में भर्ती किए गए पॉजिटिव मरीजों में से 8 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिनकी दो बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इन मरीजों को अब ब्यावर रोड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इससे पहले जयपुर में भर्ती खारी कुई निवासी परिवार की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है और फिलहाल उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस तरह अजमेर में अब तक 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

लगातार बढ़ रहा है कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा:

डॉक्टर केके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर में लगातार कोराना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. एक दूसरे के संपर्क में आने से लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. अबतक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 146 तक पहुंच चुका है.

पढ़ें:सीबीएसई : लॉकडाउन के बाद ली जाएंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

केके सोनी के मुताबिक होटल संचालक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसके परिजनों की जांच की गई. जिसमें उसके दोनों परिवारों से अब तक 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिन्हें उपचार दिया जा रहा है. वहीं एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिला है. जो मुस्लिम मोची मोहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है और पूर्व में पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रहा था.

Last Updated : Apr 29, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details