अजमेर. जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 146 तक पहुंच चुका है. वहीं दूसरी ओर एक राहत भरी खबर भी आ रही है. जहां पॉजिटिव मिले 8 मरीजों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार कर स्वस्थ कर दिया गया है.
डॉक्टर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केके सोनी ने बताया कि पूर्व में भर्ती किए गए पॉजिटिव मरीजों में से 8 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिनकी दो बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इन मरीजों को अब ब्यावर रोड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इससे पहले जयपुर में भर्ती खारी कुई निवासी परिवार की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है और फिलहाल उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस तरह अजमेर में अब तक 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
लगातार बढ़ रहा है कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा: