अजमेर. चुनाव कोई भी हो उसे लोकतंत्र का उत्सव माना जाता है. इसमें सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो यहीं लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है. पुष्कर नगर पालिका चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल है. मतदान के लिए दिख रहे उत्साह के मध्य नजर कुछ ऐसे भी नजारे देखने को मिल रहे है जो आम मतदाताओं के लिए मिसाल है.
बता दें कि पुष्कर के वार्ड 4 की निवासी 103 वर्षीय चंद्रभागा ने आकर मतदान किया है. इस वृद्ध महिला ने अपने जीवन काल में किसी भी तरह का चुनाव में खुद को कभी मताधिकार से वंचित नहीं रखा. चंद्रभागा चलने फिरने और बोलने की अवस्था में नहीं है लेकिन समझती जरूर है। चंद्रभागा अपने बेटे बहुओं और भूतों के साथ मतदान स्थल पहुंची। जहां व्हीलचेयर से उन्हें मतदान के लिए भीतर ले जाया गया। मतदान करके चंद्रभागा काफी खुश है और उन्होंने इशारे से सभी का धन्यवाद किया है.
पढ़ेंः अजमेर: अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को उम्रकैद
उनके पुत्र हरिप्रसाद ने बताया कि चुनाव में मतदान को लेकर स्वयं उनकी माता चंद्रभागा ने मतदान स्थल पर वोट डालने के लिए इच्छा जाहिर की थी. लिहाजा टेंपो में परिजन उन्हें बैठा कर वोट डालने के लिए लेकर आए है. अपने जीवन का शतक पार कर चुकी चंद्रभागा का उत्साह देखकर उपस्थित लोग भी अचंभित थे. 103 वर्षीय चंद्रभागा उन तमाम लोगों के लिए मिसाल है जो मतदान के दिन अवकाश होने के बावजूद भी अपने घरों से लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाने के लिए घरों से नहीं निकलते है.