राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में रहने वाले 1 हजार 237 श्रमिक जल्द पहुंचेंगे अपने राज्य, सभी तैयारियां पूरी - सैकडों श्रमिकों को शेल्टर होम

अजमेर जिले में कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान पलायन कर रहे सैकडों श्रमिकों को शेल्टर होम में रखा गया था. वहीं राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे कई श्रमिकों को उनके गृह जिला भेजा जा चुका है. अब करीब 12 सौ श्रमिकों को उनके राज्य में भेजने की तैयारी हो चुकी है. जयपुर रोडवेज मुख्यालय से बसों की स्वीकृति मिलते ही श्रमिकों को उनके शहर पहुंचाया जाएगा.

workers of Ajmer, कोरोना महामारी
अजमेर में रहने वाले 1 हजार 237 श्रमिक जल्द पहुंचेंगे अपने राज्य

By

Published : Apr 28, 2020, 7:27 PM IST

अजमेर. जिले के कोविड-19 प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि, अजमेर में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 12 सौ से अधिक श्रमिक अन्य राज्यों के हैं. सरकार के निर्देश पर सभी प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य राज्यों तक भेजने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

अजमेर में रहने वाले 1 हजार 237 श्रमिक जल्द पहुंचेंगे अपने राज्य

श्रमिकों की मेडिकल टीम स्क्रीनिंग कर रही है. वहीं दूसरी और जयपुर रोडवेज मुख्यालय से बसों की स्वीकृति मांगी गई है. बसों की स्वीकृति मिलने के बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बिहार सहित विभिन्न राज्यों के करीब 1 हजार 237 श्रमिकों को भेजा जाएगा.

उन्होंने बताया कि, कई क्षेत्र में श्रमिक रहते हैं जिनका आंकड़ा नहीं है. ऐसे श्रमिकों के लिए कोविड -19 माइग्रेंट लेबर के नाम से विभाग की वेबसाइट पर हेल्पलाइन शुरू की गई है. इसमें जिले से जाने वाले और दूसरे राज्यों से जिले में आने वाले श्रमिकों का डाटा रहेगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना से बचाव में 'मोहल्ला विकास समिति' कर रही प्रयास, चिकित्सक भी कर रहे जागरूक

उसके अनुसार सरकार को यह ध्यान रहेगा कि, कितने श्रमिक बाहर से आ रहे हैं. उस हिसाब से उनकी व्यवस्था राज्य में एक ही जगह की जाएगी जहां उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग होने के बाद उन्हें उनके जिलों में भेजा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर ही किसी भी व्यक्ति को अन्य जिलों में जाने की छूट मिल सकती है बशर्ते, व्यक्ति पहले अपने जिले के एडीएम सिटी से स्वीकृति ले ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details