नसीराबाद (अजमेर).शहर के नसीराबाद कस्बे में कोरोना के पॉजिटिव मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में एक नए कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि हुई है. जिसके बाद नसीराबाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 164 पर पहुंच चुकी है.
प्राप्त जानकारी में गत् दिनों राजकीय सामान्य चिकित्सालय के दो कार्मिक के संक्रमित पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेट किया गया हैं. वहीं, अस्पताल प्रभारी डा. विनय कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कस्बे के छोटी बाजार में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि 2 चिकित्सा कर्मी जिनमें एक लैब टेक्नीशियन व एक नर्स भी संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद इन दोनों को होम आइसोलेट किया गया है.
पढ़ें:अजमेरः केकड़ी में 3 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन, गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई