ब्यावर (अजमेर).शहर के सेंदडा पर स्थित मंगल टावर के यहां अज्ञात लोगों की ओर से एक महिला के बैग में चीरा लगाकर एक लाख 20 हजार रुपए की राशि उडाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला शुक्रवार को होटल विनोद स्थित एसबीआई बैंक से उक्त राशि निकलवा कर लाई थी.
जानकारी के अनुसार घटना के समय उसके साथ उसका बेटा भी था. जो घटना के समय किसी काम से मंगल टावर में गया हुआ था. राशि पार होने की जानकारी मिलते ही महिला के होश उड़ गए. पीड़िता ने सिटी थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताते हुए अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है.
पढ़ें- निर्माण मिस्त्री की बिटिया दीपा कुमावत बनी सीए, ब्यावर का नाम किया रोशन
बता दें कि दुर्गावास निवासी मुन्नी देवी पत्नी तुलसीराम शुक्रवार को अपने बेटे पारसमल के साथ होटल विनोद स्थित एसबीआई बैंक पहुंची थीं. यहां पर तुलसी देवी ने घरेलू कार्य के लिए अपने खाते से एक लाख 20 हजार रुपए की राशि निकलवाई थी.
अजमेर में महिला के बैग से पार हुए 1 लाख 20 हजार रुपए पीड़िता ने बताया कि बैंक से राशि निकालने के बाद उसने राशि एक बैंग में रखी और वहां से पैदल-पैदल अंबेडकर सर्किल पहुंची. जहां पर एक मिठाई की दुकान से मिठाई खरीदी. पीडिता ने बताया कि मिठाई खरीदने के बाद वह अपने पुत्र के साथ सेंदडा रोड स्थित मंगल टावर के पास पहुंची. जहां पर एक तिलपट्टी की दुकान से तिलपट्टी खरीदी और उसे बैग में रख लिया.
पढ़ें- अजमेर: पीसांगन पंचायत समिति के दो गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार
इस दौरान उसका बेटा किसी काम से मंगल टावर में चला गया. साथ ही पीडिता ने बताया कि थोडी ही देर बाद जब उसे बैग का वजन कम लगा तो उसने बैग देखा तो पाया कि बैग पूरा खाली हो गया. बैग में रखी राशि के साथ-साथ मिठाई और तिलपट्टी भी गायब थी. यह देखते ही उसके होश उड़ गए.
बैग में चीरा लगाकर चोरी हुए पैंसे उसने इधर-उधर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद वह अपने बेटे के साथ सिटी थाने पहुंची और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने पीडिता की शिकायत लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई है.