राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

सायना नेहवाल के बाद सानिया मिर्जा की भी बायोपिक, खुद किया एलान - भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा ने अपने फैन्स को जबरदस्त खबर दी है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बताया कि जल्द ही उनके जीवन पर आधारित फिल्म बनेगी. साथ ही इसपर काम भी शुरू हो चुका है.

सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 9, 2019, 9:02 PM IST

जयपुर. बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से बायोपिक का ट्रेंड चल रहा है. बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक आने वाली है. ऐसे में अब भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने धमाकेदार खुलासा किया है.

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एलान किया है कि फिल्ममेकर रोनी स्क्रूवाला उनके जीवन पर आधारित फिल्म बनाएंगे. सानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट पर भी साइन कर दिए हैं. साथ ही इसपर काम भी शुरू हो चुका है. ग्रैंड स्लैम जीतने वालीं एकमात्र महिला खिलाड़ी सानिया ने कहा कि यह शानदार है. काफी समय से इस पर बातचीत जारी थी. मैंने बायोपिक के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इस पर काम शुरू हो चुका है. यानी की बायोपिक शुरुआती स्टेज में है.

हालांकि सानिया ने ये भी बताया कि फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, लेकिन अभी अभिनेता, लेखक, निर्देशक तय नहीं हुए है. साथ ही सानिया ने कहा कि यह आपसी समझदारी से चल रहा है. मुझे लगता है कि यह मेरी कहानी है तो इसमें मेरा सुझाव अहम होगा. आपको बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड का फोकस बायोपिक्स पर ज्यादा है. बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की जिंदगी को भी परदे पर उतारा जा रहा है. जिसमें सायना नेहवाल का किरदार श्रद्धा कपूर निभाएंगी. वहीं इससे पहले इनमें मेरीकॉम, दंगल, भाग मिल्खा भाग और एम.एस धोनी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details