जयपुर. आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में आपस में 17 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 9 में राजस्थान रॉयल्स जबकि 8 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है. हालांकि इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का परफॉर्मेंस इतना बेहतरीन नहीं रहा है. टीम ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में से 3 ही जीते हैं और सीजन में आखिरी पायदान पर है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 10 में से पांच में जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर चौथे पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले दोनों मैच हारे हैं और इस बार हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी. साथ ही गुजरात टाइटन्स से मिली करारी हार को भूलकर घरेलू दर्शकों की नाराजगी भी दूर करना चाहेगी.
टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सामंजस्य है. लेकिन पिछले कई मैचों से ओपनर जॉस बटलर का बल्ला खामोश है. जबकि कप्तान संजू सैमसन अपनी पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे. इसके अलावा युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल अच्छी फॉर्म में है और लगातार टीम को सधी हुई शुरुआत भी दे रहे हैं. वहीं, मिडिल ऑर्डर में हेटमायर और जुरेल से रन बनाने में सक्षम है. बॉलिंग क्रम में रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और एडम जंपा की स्पिन तिकड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट शुरुआती झटके देने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं. घरेलू दर्शन रविवार को होने वाले मुकाबले में इन सभी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं.