राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : धोनी का दिखेगा दम या राजस्थान का होगा राज? घर पर RR की अग्नि परीक्षा आज - शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमायर ने इस सीजन में राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 15 छक्के जमाए हैं, वे अब तक 166 के स्ट्राइक रेट के साथ 188 रन बना चुके हैं, तो कप्तान संजू सैमसन 12 छक्के अब तक 2023 के आईपीएल में लगा चुके हैं. उन्होंने 156 की स्ट्राइक रेट से अब तक 181 रन बनाए हैं.

chennai super kings vs rajasthan royals
chennai super kings vs rajasthan royals

By

Published : Apr 27, 2023, 9:02 AM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर गुरुवार शाम मेजबान राजस्थान रॉयल्स धोनी के धुरंधर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबला करेंगे. अंक तालिका में फिलहाल चेन्नई ऊपर है और राजस्थान तीसरे पायदान पर हैं. संजू सैमसन के लिए मौजूदा सीजन में लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद जयपुर का मुकाबला खासा अहम होगा. हालांकि अपने घर में खेल रही रॉयल्स के समर्थक धोनी के साथ भी होंगे. ऐसे में प्रदर्शन की जिम्मेदारी खासा अहम हो जाती है. फिलहाल चेन्नई में बैटिंग लाइनअप खासा मजबूत है और राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग आक्रमण को इसे भेदना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा. चेन्नई के बल्लेबाजों का मौजूदा प्रदर्शन उसे बाकी टीमों के मुकाबले वरीयता पर पहुंचाने के लिए अहम रोल अदा कर रहा है.

चेन्नई के इन बल्लेबाजों की रहेगी चुनौती : इंडियन प्रीमियर लीग में फटाफट क्रिकेट के मुकाबले के दौरान अक्सर देखा जाता है कि शुरुआती ओवर में जिस भी टीम को अच्छी शुरुआत मिलती है, वह मजबूत स्कोर तक पहुंच जाती है या फिर बड़े स्कूल का भी पीछा कर सकती है. इस बार महेंद्र सिंह धोनी की टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डेविड कॉन्वे पूरी लय में नजर आ रहे हैं. ज्यादातर मुकाबलों में दोनों बल्लेबाजों ने प्रतिद्वंदी टीम के बॉलर्स की कड़ी परीक्षा ली है.

इस सीजन में ओपनर डेविड कॉन्वे ने सात मुकाबलों में 143 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड का नाम है. जिन्होंने 7 मुकाबलों में 270 रन 147 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. शुरुआत के दो मैच में बाहर रहे रहाणे ने जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 199 के स्ट्राइक रेट से अब तक 5 मुकाबलों में 209 रनों का योगदान दिया है. वहीं गेंदबाजी आक्रमण में तुषार देशपांडे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा के साथ-साथ महेश तीक्ष्णा की पैनी धार भी प्रतिद्वंदी बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित हो रही है. चेन्नई की ओर से देशपांडे ने इस सीजन में 12 विकेट चटकाए हैं, तो रविंद्र जडेजा के खाते में भी 10 कामयाबी है.

पढ़ें :गुजरात टाइटंस के लाइमलाइट प्लेयर बने नूर, अभिनव बोलेः उन्हें पढ़ पाना मुश्किल

राजस्थान की नजर होगी इन खिलाड़ियों पर : मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान की भी टीम खासा मजबूत दिखाई दे रही है. ओपनर के रूप में दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉस बटलर और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जोड़ी पर सबकी निगाहें रहती है. दोनों खिलाड़ी टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने के लिए पहचान रखते हैं, पिछले मुकाबले में अर्धशतक जमा चुके देवीदत्त पेड्डिकल का बल्लेबाजी क्रम में तीसरे स्थान पर आना शुरुआत में रनों की रफ्तार को तेज बनाए रखने का इशारा है. मध्यमक्रम में कप्तान संजू सैमसन के दमदार प्रदर्शन और फिनिशर के रूप में हेटमायर और ध्रुव जुरैल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बटलर सीजन के साथ मुकाबलों में 244 रन 145 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं, वहीं यशस्वी भी पीछे नहीं है. उन्होंने 139 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं. शिमरोन हेटमायर ने इस सीजन में राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 15 छक्के जमाए हैं, वे अब तक 166 के स्ट्राइक रेट के साथ 188 रन बना चुके हैं, तो कप्तान संजू सैमसन 12 छक्के अब तक 2023 के आईपीएल में लगा चुके हैं. उन्होंने 156 की स्ट्राइक रेट से अब तक 181 रन बनाए हैं.

पढ़ें : IPL 2023: जीत की लय को बरकरार रखेंगे-डीजे ब्रावो, यशस्वी जयसवाल बोले-हम वापसी करेंगे

मौजूदा प्रीमियर लीग के सीजन में राजस्थान की गेंदबाजी को खासा मजबूत माना जा रहा है. पर्पल कैप की रेस में फिलहाल फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं. तो आर अश्विन भी 9 विकेट के साथ इस लिस्ट में राजस्थान के दूसरे कामयाब गेंदबाज हैं. अपने पहले ओवर में सफलता दिलाने के लिए पहचान रखने वाले ट्रेट बोल्ट ने मौजूदा दौर में 9 सफलताएं हासिल की है. इस बीच पेस में परिवर्तन के जरिए चेन्नई से बीते मुकाबले में आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन करने वाले संदीप शर्मा और ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर भी निगाह होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details