जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर गुरुवार शाम मेजबान राजस्थान रॉयल्स धोनी के धुरंधर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबला करेंगे. अंक तालिका में फिलहाल चेन्नई ऊपर है और राजस्थान तीसरे पायदान पर हैं. संजू सैमसन के लिए मौजूदा सीजन में लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद जयपुर का मुकाबला खासा अहम होगा. हालांकि अपने घर में खेल रही रॉयल्स के समर्थक धोनी के साथ भी होंगे. ऐसे में प्रदर्शन की जिम्मेदारी खासा अहम हो जाती है. फिलहाल चेन्नई में बैटिंग लाइनअप खासा मजबूत है और राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग आक्रमण को इसे भेदना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा. चेन्नई के बल्लेबाजों का मौजूदा प्रदर्शन उसे बाकी टीमों के मुकाबले वरीयता पर पहुंचाने के लिए अहम रोल अदा कर रहा है.
चेन्नई के इन बल्लेबाजों की रहेगी चुनौती : इंडियन प्रीमियर लीग में फटाफट क्रिकेट के मुकाबले के दौरान अक्सर देखा जाता है कि शुरुआती ओवर में जिस भी टीम को अच्छी शुरुआत मिलती है, वह मजबूत स्कोर तक पहुंच जाती है या फिर बड़े स्कूल का भी पीछा कर सकती है. इस बार महेंद्र सिंह धोनी की टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डेविड कॉन्वे पूरी लय में नजर आ रहे हैं. ज्यादातर मुकाबलों में दोनों बल्लेबाजों ने प्रतिद्वंदी टीम के बॉलर्स की कड़ी परीक्षा ली है.
इस सीजन में ओपनर डेविड कॉन्वे ने सात मुकाबलों में 143 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड का नाम है. जिन्होंने 7 मुकाबलों में 270 रन 147 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. शुरुआत के दो मैच में बाहर रहे रहाणे ने जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 199 के स्ट्राइक रेट से अब तक 5 मुकाबलों में 209 रनों का योगदान दिया है. वहीं गेंदबाजी आक्रमण में तुषार देशपांडे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा के साथ-साथ महेश तीक्ष्णा की पैनी धार भी प्रतिद्वंदी बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित हो रही है. चेन्नई की ओर से देशपांडे ने इस सीजन में 12 विकेट चटकाए हैं, तो रविंद्र जडेजा के खाते में भी 10 कामयाबी है.