IPL-12: पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथ से जीत फिसली, पंजाब ने 14 रनों से हराया - राजस्थान रॉयल्स का मैच
आईपीएल के चौथे मुकाबले में राजस्थान पर पंजाब ने शानदार जीत दर्ज की. पंजाब ने ये मैच 14 रनों से जीता.
जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल के मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया. इसी के साथ पंजाब ने जयपुर में अपनी हार का सिलसिला भी तोड़ दिया.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हालांकि राजस्थान रॉयल्स का फैसला सही रहा और किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही ओवर में आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने मोर्चा संभाला और 79 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज सरफराज खान ने भी 46 रन का योगदान देते हुए अपनी टीम का स्कोर 184 तक पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बहुत शानदार रही कप्तान अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों की साझेदारी की. रहाणे के आउट होने के बाद टीम बिखरना शुरू हो गई. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर का रन आउट होना भी काफी दिलचस्प रहा.
जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो नॉन स्ट्राइक पर खड़े बटलर बॉल फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए. अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया. हालांकि इसके बाद दर्शकों ने इसे लेकर काफी हूटिंग भी की जिसे खेल भावना के विपरीत बताया गया. राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 170 रन ही बना सकी.