राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

सिद्धार्थ कौल बंधे शादी के बंधन में, जानिए कौन बनी जीवनसाथी - भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. पंजाब के इस क्रिकेटर ने हरसिमरन कौर के साथ आज फेरे लिए हैं. आपको याद दिला दें कि सिद्धार्थ कौल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.

सिद्धार्थ कौल बंधे शादी के बंधन में

By

Published : Mar 15, 2019, 9:46 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. पंजाब के इस क्रिकेटर ने हरसिमरन कौर के साथ आज फेरे लिए हैं. आपको याद दिला दें कि सिद्धार्थ कौल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.

सिद्धार्थ कौल की शादी की खबर आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराउडजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कौल को बधाई देते हुए लिखा- सिद्धार्थ कौल और हरसिमरन की शादी हो गई. नए शादीशुदा जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं. आपको बता दें कि कौल आईपीएल में एसआरएच के लिए खेलते हैं. वे अपनी टीम के अहम गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 38 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43 विकेट लिए हैं.

सिद्धार्थ कौल भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी गए थे. वहां उन्होंने दो वनडे मैच खेले थे. हालांकि उसके बाद उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. उनके बदले जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया था. ये इस बात का संकेत हो सकता है कि उनको विश्व कप स्क्वैड में जगह नहीं मिलने वाली. आपको बता दें कि इस साल 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में विश्व कप का टूर्नामेंट खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया 5 जून को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी. ये मैच द. अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details