राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क टीम से बाहर - तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. मसल इंजरी के चलते टीम से तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क बाहर हो गए है.

तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क

By

Published : Feb 7, 2019, 9:26 PM IST

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 2 टी-20 और पांच वनडे खेलने के लिए आने वाली है. 24 फरवरी से ये टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क मांसपेशियों में चोट की वजह से भारत दौरे से बाहर हो गए हैं.

अब टीम में मिशेल स्टार्क की जगह टीम में केन रिचर्डसन को जगह मिली है. ऐसे में भारत दौर पर स्टार्क का टीम से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं. मिशेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की हैं. स्टार्क की स्कैन रिपोर्ट में पता चला है कि कैनबरा में खेले गए टेस्ट में गेंदबाजी करने के दौरान मिशेल स्टॉर्क की लेफ्ट पेक्टोरल मशल फट गई थी. इसी चोट के चलते स्टार्क भारत दौरे ऑस्ट्रेलिया टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे सकेंगे.

टीम इस प्रकार है :
एरॉन फिंच (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, मार्क्स स्टोइनिस, एलेक्स कैरे, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर-नील, जो रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, नॉथन लियान, एडम जम्पा, डीऑर्शी शार्ट, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श,

ABOUT THE AUTHOR

...view details