राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

6 महीने बाद धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी - आईसीसी क्रिकेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और उनके चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जिस वनडे टीम का ऐलान किया है. उसमें बड़े खिलाड़ी क्रिस गेल की एंट्री हो गई है.

क्रिस गेल

By

Published : Feb 8, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Feb 9, 2019, 3:46 PM IST

जयपुर. खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की वेस्टइंडीज वनडे टीम में वापसी हो गई है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज की वनडे टीम का एलान किया गया. जिसमें क्रिस गेल को भी शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम 20 फरवरी को अपना पहला वनडे मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय वनडे टीम में वापसी हुई है. गेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है.

धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल पिछले साल जुलाई से ही वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. अब टीम में उनकी वापसी लगभग छह महीने के बाद हुई है. 39 वर्ष के हो चुके गेल को इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम में शामिल किया गया है. क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक कुल 284 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 9727 रन है. साथ ही गेल ने वनडे क्रिकेट में देश की ओर से सबसे अधिक 23 शतक लगाए हैं.

- ये है वेस्टइंडीज वनडे टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन, देवेंद्र बिशू, डेरेन ब्रावो, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, एविन लुईस, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, ओशन थॉमस, एशले नर्स, निकोलस पूरन और कीमो पॉल.

Last Updated : Feb 9, 2019, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details