जयपुर. राजधानी जयपुर में बुधवार से से अंडर 23 बॉयज टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस बार जयपुर में खेलते दिखाई देंगे.
जयपुर में बुधवार से अंडर-23 ब्वॉयज टूर्नामेंट की शुरुआत, सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने जमकर की प्रैक्टिस, Video - अंडर-23 ब्वॉयज टूर्नामेंट
जयपुर में बुधवार से अंडर-23 ब्वॉयज टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इससे पहले मंगलवार को सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मैदान में पसीना बहाया.
अर्जुन तेंदुलकर
मंगलवार को टीम के अर्जुन जयपुर पहुंचे और आरसीए एकेडमी में प्रैक्टिस भी की. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने बताया कि जयपुर में पहली बार आए हैं और पहली बार जयपुर में क्रिकेट खेलेंगे. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी टीम राजस्थान कर रही है. जहां हर दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. यह मुकाबले एसएमएस स्टेडियम और पीएल सैनी मैदान पर खेले जाएंगे.