सोनू निगम की जो तस्वीर सामने आई है. उसमें वो ऑक्सीजन मास्क पहनकर अस्पताल के बेड में लेटे नजर आ रहे हैं. साथ ही तस्वीर साझा करते हुए सोनू ने लिखा, "आप सभी के प्यार और कंसर्न के लिए धन्यवाद, मैं पिछले दिनों एक कंसर्ट से लौटा हूं. मुझे ये तस्वीर शेयर करने में कोई झिझक नहीं है."
सोनू निगम को सी फूड खाने से हुई एलर्जी, आईसीयू में होना पड़ा भर्ती - food
हैदराबाद : बॉलीवुड फेमस सिंगर सोनू निगम अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. बता दें कि सोनू हाल ही में एक अजीब बीमारी से उबरे हैं. सोनू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक फोटो में उनकी एक आंख पूरी तरह से सूजी हुई नजर आ रही है.
सोनू निगम.
सोनू आगे लिखते हैं कि "ये हम सबके लिए एक सबक है. कभी भी एलर्जी को लेकर कोई चांस नहीं लें. खासतौर से मेरे केस में सीफूड को लेकर. अगर नानावटी अस्पताल मेरे पास नहीं होता तो ये समस्या गंभीर हो सकती थी. Happy and Healthy life to everyone."
आपको बता दें कि सोनू की तबियत मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद खराब हो गई थी. सोनू को एलर्जी की प्रॉब्लम के बाद एडमिट होना पड़ा था. हालांकि अब उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक है.