इस दौरान कपिल शर्मा ने दोनों स्टार्स संग खूब मस्ती भी की. वहीं रणवीर सिंह ने भी अपने रैपिंग स्टाइल में डांस किया. अब रणवीर तो अपनी एर्नजी के साथ हमेशा ही तैयार रहते हैं लेकिन इस बार आप तैयार हो जाइए क्योंकी इस बार एंटरटेनमेंट भी जमकर होने वाला है.
'कपिल शर्मा शो' पर गली गैंग की एंट्री, देखिए रणवीर-आलिया संग कपिल की मस्ती - Alia Bhatt
मुंबई: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय के प्रमोशन के लिए कॉमेडी किंग कहलाने वाले टीवी के फेमस कॉमेडियन कपिल के 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे.
रणवीर-आलिया इन दिनों अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ऐसे में छोटे पर्दे के कई रियलिटी शोज़ में रणवीर और आलिया फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं और उन्हें आप सभी जल्द ही कपिल के शो में भी देखने वाले हैं.
आपको बता दें कि कपिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर रणवीर और आलिया संग करीब 3 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है जो आप सभी देख सकते हैं.आप सभी को ये भी बता दें कि गल्ली बॉय फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है वहीं उनके भाई फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.