मुंबई. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' 100 करोड़ रूपए के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ-साथ कई सारे सितारों वाली इस फिल्म ने रिलीज़ के बाद पांच दिनों में 81 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही फिल्म इस साल 100 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.
टोटल धमाल ने पांच दिन में भी नहीं छू पाई 100 करोड़ का आंकड़ा - बॉलीवुड
अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' पांच दिनों में 100 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई है. वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि इस वीकेंड में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी 'टोटल धमाल' पांचवे दिन यानी मंगलवार को 8 करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन किया है. कयास लगाए जा रहे है कि फर्स्ट वीक पूरा करने पर फिल्म 90 करोड़ और दूसरे वीकेंड के बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. आपको बता दें कि अबतक टोटल धमाल का कुल कलेक्शन 81 करोड़ रूपए हो गया है. फिल्म की ओपनिंग 16 करोड़ 50 लाख रूपये से हुई थी.
वहीं इससे पहले ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शुक्रवार को 16.50 करोड़ रुपए, शनिवार को 20.40 करोड़ रुपए, रविवार को 25.50 करोड़ और सोमवार को 9.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.