राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / premium

पुलिस ने लौटाई 404 लोगों के चेहरों पर मुस्कान, जानें 50 लाख के मोबाइल का कनेक्शन

पुलिस ने 404 मोबाइल ट्रेस कर उनके मालिकों को लौटाए (Jaipur Police campaign for Mobile tracing ). पुलिस के अनुसार हरेक मोबाइल की कीमत 10 हजार से ज्यादा है तो सभी मोबाइल्स की कीमत 50 लाखा से ज्यादा की है. मोबाइल गुमशुदगी और चोरी की घटनाओं में रिकवरी बहुत मुश्किल से होती है.

Police traced 404 mobiles and returned to owners
पुलिस ने लौटाई 404 लोगों के चेहरों पर मुस्कान

By

Published : Jan 6, 2023, 6:42 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की वेस्ट पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश को लेकर विशेष अभियान (Jaipur Police campaign for Mobile tracing ) छेड़ दिया है. साइबर सेल ने थाना पुलिस की मदद से गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस कर असली मालिकों तक पहुंचाए हैं. मिनी सचिवालय स्थित सभागार में डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे. जयपुर वेस्ट पुलिस की साइबर सेल ने दर्ज मुकदमों के आधार पर करीब 50 लाख रुपए के 404 गुमशुदा मोबाइल तलाश कर उन्हें असली मालिकों को सौंपे.

डीसीपी जयपुर वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि राजधानी जयपुर में लगातार मोबाइल गुमशुदगी और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. मोबाइल चोरी के मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. लोगों के गुमशुदा मोबाइल को रिकॉर्ड करने के लिए जयपुर वेस्ट पुलिस ने अभियान चलाया. तकनीकी शाखा और थाना स्तर पर टीम गठित करके गुम हुए मोबाइल की सूची प्राप्त करके ट्रेस करवाया गया. ट्रेस लिस्ट को थाना स्तर पर टीमें भेजकर गुमशुदा मोबाइल्स की तलाश करवाई गई. इस अभियान के तहत 404 मोबाइल बरामद किए गए हैं. मोबाइल बरामद करके परिवादियों को सौंपे जा रहे हैं. लंबे समय से गुमशुदा मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई. वंदिता ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास कई प्रकरण लंबित थे. साइबर सेल ने थाना पुलिस की मदद से अभियान छेड़कर इन मोबाइल फोनों को ट्रेस कर बरामद किया. इस दौरान मोबाइल रखने वाले धारकों से भी पूछताछ की गई. मोबाइल चोरी के प्रकरणों की तस्दीक कर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.

पढ़ें-मोबाइल सिम स्वैपिंग से हो सकता है बैंक एकाउंट खाली, ऐसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि मोबाइल की गुमशुदगी लगातार दर्ज होती रहती है, लेकिन बरामदगी बहुत कम हो पाती है. गुमशुदा मोबाइल की तलाशी के लिए सभी थानों को अभियान के रूप में टास्क दिया गया था. वेस्ट जिले में 404 मोबाइल की रिकवरी की गई है. सारे मोबाइल गुमशुदा कैटेगरी के थे. परिवादी को उनके मोबाइल सुपुर्द किए जा रहे हैं. वेस्ट जिले के सभी थानों ने मोबाइल रिकवरी की है. सबसे ज्यादा बनीपार्क थाने में 72 मोबाइल बरामद किए गए हैं. सभी मोबाइलों की कीमत 10 हजार रुपए से अधिक है. मोबाइल के मालिकों से संपर्क करके सूचना डवलप करके आगे कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- आज भी मोबाइल नहीं रखते हैं साउथ सुपरस्टार अजीत, वजह जानकर बोल पड़ेंगे- गजब!

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details