राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / premium

अलवर सहित देशभर में NIA की रेड, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य के ठिकानों पर दबिश - NIA की छापेमारी पर उठा बड़ा सवाल

NIA raids in Sriganganagar
श्रीगंगानगर में NIA की छापेमारी

By

Published : May 17, 2023, 9:10 AM IST

Updated : May 17, 2023, 10:38 AM IST

08:49 May 17

अलवर सहित देशभर में NIA की रेड, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य के ठिकानों पर दबिश

श्रीगंगानगर/ अलवर/जयपुर.अलवर सहित देशभर में एनआईए ने बुधवार को छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान अलवर में टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित कई अन्य के ठिकानों पर दबिश दी. वहीं, जिले के बहरोड स्थित पहाड़ी गांव में टीम ने गैंगस्टर विक्रम लादेन के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की. दरअसल, जयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई शहरों में एनआईए की टीम ने बुधवार को एक साथ गैंगस्टर्स के ठिकानों पर दबिश दी. इसी कड़ी में अलवर के बहरोड़ में भी एनआईए की टीम पहुंची, जहां एक घंटे तक बहरोड के पहाड़ी गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. उसके बाद टीम वापस लौट गई.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur: धौलपुर में पलटी निजी बस, 22 जख्मी, कई की स्थिति नाजुक, शराब के नशे में धुत था चालक

बहरोड के पहाड़ी गांव में एनआईए की टीम सुबह तड़के 5 बजे पहुची थी. इस दौरान टीम ने गैंगस्टर विक्रम लादेन के घर पर छापेमारी की. वहीं, कार्रवाई के समय स्थानीय पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. पूरे देशभर में गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बताया गया कि अलवर में ये कार्रवाई करीब एक घंटे चली. इस संबंध में अभी तक एनआईए के अधिकारियों ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है तो स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी कुछ बोलने से बच रहे हैं.

नशे और हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई -नशे के सौदागरों और हथियार तस्करों के आतंकियों से लिंक का इनपुट मिलने पर बुधवार को देश के कई राज्यों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में एनआईए की कई टीमें राजस्थान पहुंची हैं और कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में हथियार तस्करी और नशे के सौदागरों का खालिस्तानियों और आतंकियों से कनेक्शन की पुख्ता जानकारी के आधार पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में एनआईए कार्रवाई कर रही है. राजस्थान के अलावा छह राज्यों में एनआईए की टीमों ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड और राजस्थान में 100 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की टीमें ने छापेमारी कार्रवाई की है.

इससे पहले एनआईए की टीम ने श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में नशे की तस्करी को लेकर एक युवक को हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ चलने की बात कही जा रही है. इसके अलावा जिले के अन्य चिन्हित ठिकानों पर भी टीमें लगातार दबिश की कार्रवाई में जुटी हैं.

पंजाब बॉर्डर पर स्थित है सादुलशहर -श्रीगंगानगर जिले का सादुलशहर इलाका पंजाब बॉर्डर से लगा है और बहुत बार अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद इस रास्ते से दूसरे राज्यों में भाग जाते हैं. एनआईए की टीम जिस युवक से पूछताछ कर रही है, वो पंजाब सीमा पर पेट्रोल पंप लूटकांड में सलिंप्त बताया जा रहा है. बता दें कि अब भी कार्रवाई जारी है.

छापेमारी के दौरान बड़ी लापरवाही - इसी बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि एनआईए की छापेमारी के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि NIA टीम को कहीं और जाना था और टीम कहीं और पहुंच गई. इस दौरान गलत घर में फिल्मी स्टाइल में पुलिस की एंट्री हुई, लेकिन बाद में लोगों से पूछ पूछ कर टीम सही पते पर पहुंच गई.

Last Updated : May 17, 2023, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details