राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / jagte-raho

बांसवाड़ा: पेड़ पर फंदा डालकर झूला युवक...कारणों का खुलासा नहीं - पेड़ से लटका मिला शव

बांसवाड़ा शहर के वन विभाग की नर्सरी में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक युवक ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. मृतक युवक की शिनाख्त सदर थान अंतर्गत सागा गांव निवासी 22 वर्षीय कृष्णा उर्फ निकुंज पुत्र कांतिलाल के रूप में की गई.

बांसवाड़ा में युवक ने पेड़ से लटककर दी जान

By

Published : Jun 25, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:32 PM IST

बांसवाड़ा.शहर के निकट जंगल मंगलवार को एक युवक पेड़ पर फंदा लगाकर लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शहर के निकट आने वाली वन विभाग की नर्सरी में घटित हुई. अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि कोई युवक इंद्रा कॉलोनी के पास इस नर्सरी में पेड़ पर लटका हुआ है. कोतवाल देवीलाल पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां एक युवक पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ था. उसने अपने जूते पास ही खोल रखे थे.

बांसवाड़ा में युवक ने पेड़ से लटककर दी जान

पुलिस के अनुसार उसके हाथ पैरों पर रगड़ के निशान थे. संभवत वह जल्दबाजी में वहां पहुंचा और अपने जूते उतार कर पेट पर चढ़ा. उसी दौरान उसके हाथ और पैर पर रगड़ के निशान पड़ गए होंगे. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भंवर सिंह के अनुसार उसकी बॉडी को उतारकर बांसवाड़ा मुर्दा घर लाया गया.

वहीं मृतक युवक की शिनाख्त सदर थान अंतर्गत सागा गांव निवासी 22 वर्षीय कृष्णा उर्फ निकुंज पुत्र कांतिलाल के रूप में की गई. पुलिस के अनुसार उसके माता-पिता नहीं हैं और वह अपने मामा के पास बस्सी गांव में रह रहा था. उसकी कुछ मित्रों से पता चला है कि वह विदेश जाने की तैयारी में था और पासपोर्ट भी बनवा लिया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया. उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर ही है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details