रतनगढ़ (चूरू). एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से परेशान को बेबस नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ असमाजिक तत्व ऐसे भी हैं, जो इस संकट की स्थिति में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को स्थानीय मेगा हाईवे पर ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें डोडा पोस्त और अफीम बरामद हुई है. जिसपर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए दो लोगों को 10 किलो डोडा पोस्त और 400 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार, कार्यवाहक थानाधिकारी गोपीराम शुक्रवार को संगम चौराहे से पर गश्त लगा रहे थे. उसी दौरान उनकी नजर संगम चौराहे से सरदारशहर की ओर जा रहे एक ट्रक पर पड़ी. शक होने पर उन्होंने उस ट्रक में तलाशी ली, तो ट्रक के कैबिन में छुपाकर रखी 10 किलो डोडा पोस्त और 400 ग्राम अफीम मिली. जिसके बाद पुलिस ने पंजाब के रहने वाले ट्रक चालक बलजीत सिंह और खलाशी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है.