पोकरण (जैसलमेर). पोकरण क्षेत्र के पुलिस थाना सांकड़ा में पुलिस ने मंगलवार को चोरी और नकबजनी के दो अलग - अलग मामलों का खुलासा किया. जिसके तहत पुलिस ने माल सहित दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को जितेन्द्रसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी फर्म एसबी इंटरप्राइजेज ने एमसीसी पावर से जीएसएस का कार्य लिया हुआ है. जो जीएसएस निर्माणाधीन है. बता दें कि 31 दिसंबर की रात को जीएसएस के एजेक्स 2 में करीबन 200 लीटर डीजल, सरिया, प्लाई चोरी हो गई.
इसके बाद तलाशी में मालूम हुआ कि जीएसएस के पास की ढाणी के निवासी ओमाराम पुत्र जेठाराम कुम्हार और उसके घर के अन्य सदस्य यह सामान चोरी करके ले गए. जिसे गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है.
पढ़े.बिहार में बेखौफ बदमाशों ने राजस्थान की बेटी से की छेड़खानी, विरोध करने पर मां को मारी गोली
वहीं, 4 जनवरी को चतुरसिंह ने इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई, कि हमारी मॉर्डन वीर राय सिक्योरिटी का कार्य अडानी कम्पनी की साईट नेड़ान माधोपुरा सांकड़ा है. विंड स्टोर माधोपुरा में कंटेनर में वोल्टाज कम्पनी की एसी रखी हुई थी. जिसको 1 जनवरी की रात को चोर दरवाजे की कूंडी तोड़कर चुरा ले गए. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड रूगनाथ सिंह ने कन्टेनर के दरवाजे की कूंडी टूटी हुई देखकर तुरंत पूलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों मुकदमों में आरोपियों की तलाश शुरू की. इस प्रकरण में टीम की ओर से आरोपी खीम सिंह पुत्र उदयराज सिंह निवासी माधोपुरा के कब्जे से वोल्टाज कम्पनी की एसी बरामद की.
यह भी पढ़े.VIDEO: जयपुर-दिल्ली बाईपास पर मौत बनकर आया ट्रॉला...9 को रौंदा, 3 की मौत