जयपुर. जिले की ट्रैफिक पुलिस यातायात संचालन के साथ ही अपराध पर भी लगाम लगाने का काम कर रही है. शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने किसान धर्म कांटा के पास मादक पदार्थों की तस्करी करते एक शातिर बदमाश को 8 किलो मादक पदार्थ के साथ दबोचा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि, किसान धर्म कांटा के पास तेज गति में आ रही एक कार को इंटरसेप्टर पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रुकवाया. कार को रुकवाने के बाद जब तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में चार अलग-अलग पैकेट में कुल 8 किलो गांजा भरा हुआ पाया गया. जिस पर कार चालक गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी और पुलिस कंट्रोल रूम ने संबंधित थाने को प्रकरण से अवगत करवाया. जिसके बाद मौके पर पहुंची मानसरोवर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ को भी जब्त कर लिया है.