जालोर. सांचोर व चितलवाना की जीवनदायिनी कही जाने वाले नर्मदा नहर में 22 मई को चितलवाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पादरड़ी गांव की सरहद में एक युवक का शव नहर में तैर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नहर से बाहर निकलवाया और युवक की शिनाख्त रतनाराम पुत्र पीथाराम देवासी निवासी सेवाड़ा के रूप में हुई थी. जिसके बाद मृतक युवक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया. बाद में मृतक रतनाराम देवासी का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था.
नहर में मिले शव की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या - जालोर पुलिस
जालोर जिले में पुलिस ने गत दिनों नहर में मिले एक युवक के शव के मामले में खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में नहर में शव मिलने पर पुलिस ने पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग में मामला दर्ज किया था, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर उन्होंने मामले में पड़ताल शुरू की. आखिर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मृतक युवक के भाई नाथाराम ने की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग में मामला दर्ज किया था. लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इस गुत्थी का खुलासा करके मृतक की पत्नी शमु देवी, उसके कथित प्रेमी भगवानाराम व सहयोगी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि चितलवाना थाने में मर्ग दर्ज हुआ था.
जिसमें मृतक के भाई ने आत्महत्या करने का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन इस मामले में पुलिस को संदेह होने पर पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की छानबीन शूरू कर दी. जिसमें पुलिस ने मृतक की पत्नी के कॉल की सीडीआर निकलवाई और गहनता से जांच करने पर उसके कथित प्रेमी भगवाना राम के नंबर सामने आए. जिसके बाद दोनों से कड़ी पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हो पाया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से तीनों को रिमांड पर भेज दिया गया है.